**Thursday_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHAN'नरेगा' डाटा फीडिंग में पिछडे
28 अप्रैल 2010,
पाली। 'नरेगा' में श्रम, सामग्री, रोजगार हासिल करने वाले परिवारों की संख्या तथा सृजित मानव दिवस से सम्बन्धित फरवरी तक की पूरी सूचना अभी तक किसी भी जिले में ऑन लाइन नहीं हो पाई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने इन चारों प्रारूपों में फरवरी तक का डाटा मार्च के अंत तक हर हाल में फीड करने के निर्देश दिए थे। फिर भी पूरे प्रदेश में अभी तक कम्प्यूटर में औसत 75.13 फीसदी डाटा ही फीड हो पाया है।
इनका प्रतिशत राज्य औसत से कम : प्रदेश में पन्द्रह जिले ऎसे हैं जिनमें इन चारों प्रारूपों में डाटा फीडिंग का कार्य राज्य औसत से भी कम हुआ। मार्च के अंत तक सवाई माधोपुर में 58.76 तथा अजमेर में 58.46 फीसदी डाटा की ही एंट्री हो पाई है। तेरह जिलों में तो इससे भी कम एंट्री हुई। इनमें जोधपुर, बूंदी, जयपुर, पाली, भीलवाडा, बाडमेर, बारां, अलवर, बीकानेर, चित्तौडगढ, टोंक, झालावाड व चूरू जिला शामिल है।
रिक्त पदों के कारण मंथर गति : पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एमआईएस मैनेजर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, ऑपरेटर मय कम्प्यूटर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ऑपरेटर मय कम्प्यूटर के कई पद रिक्त होने के कारण डाटा फीडिंग का कार्य गति नहीं पकड पा रहा है। कई पंचायत मुख्यालयों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी या बिजली की सुविधा नहीं होना भी पिछडने का एक कारण रहा। हालांकि, ऎसी पंचायतों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को ऎसी सुविधा वाली पंचायत अथवा पंचायत समिति जाकर इस कार्य को निपटाने के स्थाई आदेश दिए हुए हैं।