नरेगा : मजदूरी बांटी नहीं सामग्री खरीद ली
Posted On at by NREGA RAJASTHANजयपुर. चित्तौड़गढ़ जिले में 2009—10 के दौरान नरेगा मजदूरों के हिस्से के 10 करोड़ रुपए में से रोड़ी, पत्थर और दूसरी सामग्री खरीदने की शिकायतों की जांच नरेगा आयुक्त ने शुरू कर दी है। जिले की सभी 11 पंचायत समितियों में मनमाने तरीके से कुल 127.86 करोड़ रु. खर्च किए गए, जबकि नरेगा गाइडलाइन के अनुसार 60 प्रतिशत पैसा मजदूरी पर और 40 प्रतिशत पैसा सामग्री पर खर्च करना होता है।
जिले की 288 ग्राम पंचायतों में रोड़ी, पत्थर और दूसरी सामग्री खरीदने पर 51 करोड़ रु. के बजाय 61.07 करोड़ रुपए खर्च करने से नरेगा श्रमिकों को 10 करोड़ रुपए कम मिले। श्रमिकों के हिस्से में 76 करोड़ रु. की जगह 66.79 करोड़ रु. ही आए। पूरे जिले में कहीं पर भी श्रम व सामग्री में 60:40 के अनुपात के नियम का पालन नहीं किया गया।
नरेगा गाइडलाइनों का उल्लंघन करने की कई जिलों से शिकायतें मिली हैं। चित्तौड़गढ़ मामले की जांच करवाई जा रही है।
तन्मय कुमार, नरेगा आयुक्त
सौ. भास्कर.कॉम
www.MGNREGA.tk All NREGA NREWS , RAJASTHAN NREGA
जिले की 288 ग्राम पंचायतों में रोड़ी, पत्थर और दूसरी सामग्री खरीदने पर 51 करोड़ रु. के बजाय 61.07 करोड़ रुपए खर्च करने से नरेगा श्रमिकों को 10 करोड़ रुपए कम मिले। श्रमिकों के हिस्से में 76 करोड़ रु. की जगह 66.79 करोड़ रु. ही आए। पूरे जिले में कहीं पर भी श्रम व सामग्री में 60:40 के अनुपात के नियम का पालन नहीं किया गया।
नरेगा गाइडलाइनों का उल्लंघन करने की कई जिलों से शिकायतें मिली हैं। चित्तौड़गढ़ मामले की जांच करवाई जा रही है।
तन्मय कुमार, नरेगा आयुक्त
सौ. भास्कर.कॉम
www.MGNREGA.tk All NREGA NREWS , RAJASTHAN NREGA