**Tuesdya_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHANपानी-बिजली-चिकित्सा-नरेगा की समीक्षा बैठक
सपोटरा. तहसीलदार बस्तीराम यादव की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय में बिजली, पानी, चिकित्सा व नरेगा आदि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यवाहक विकास अधिकारी ने क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के 112 गांवों में नरेगा कार्य प्रारंभ करना बताया। बैठक में चिकित्सा अधिकारी ने क्षेंत्र में किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी व मलेरिया रोग नहीं होने, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने विटामिन ए की दवा पिलाने का अभियान चालू होना बताया। वहीं तहसीलदार ने सीडीपीओ को सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के दूरभाष नं. की सूचना कार्यालय जमा कराने के निर्देश दिए। कार्यवाहक विकास अधिकारी ने क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के 112 गांवों में नरोगा कार्य होना व उनपर 6246 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। वहीं बीपीएल राशर्ड कार्ड तैयार करने के साथ 20 मई तक वितरण कराने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने 21 जून तक ड्राप आउट एवं अनामांकित बालक-बालिकओं का सर्वे नोडल प्रधानाध्यापकों द्वारा कराए जाने, बिजली निगम के सहायक अभियंता ने प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती के साथ ग्रामीण क्षेत्र में थ्री फेज की बिजली 4 घंटे व सिंगल फेज की शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध कराना, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने 20 हॅेंडपंपों को सही कराने व कृषि अधिकारी ने बताया कि 16 जून तक क्षेत्र में खरीफ कृषि अभियान चलाकर चारा मिनी किट, मूंगफल इत्यादि की बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बिजली कनेक्शन के लिए कलेक्टे्रट पहुंचे ग्रामीणकरौली (करौली) : ग्राम पंचायत जगर के उप सरपंच बाबूलाल के नेतृत्व में खानाका गांव के ग्रामीण बुधवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे और 2 साल पूर्व बिजली कनेक्शन के लिए जमा आवेदनकर्ताओं को बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उप सरपंच बाबूलाल सहित गांव के जगदीश, भागसिंह, रामजीत, रामप्रसाद, रामदेव, गोपाल, निरंजन, राजाराम, समयिंह, महेन्द्र, घनश्याम, गोपाल, रामकेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीपीएल चयनित व सामान्य वर्ग के 72 लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए हिंडौन स्थित निगम कार्यालय में आवेदन किया था। इसके बाद निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने उनसे कनेक्शन देने के एवज में पैसों की मांग कर रहे हैं।