**Wednesday_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHAN बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति नरेगा की छवि सुधारने का काम करेगी। प्रधान भोमराज आर्य ने बीकानेर पंचायत समिति में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मीडिया और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कह रहे हैं, तो पंचायत राज में कहीं न कहीं खोट है। गलत जॉब कार्ड बने है। 40 वर्षो से तालाब खुद रहे हैं। अब पंचायत प्रतिनिधि तय कर लें कि नरेगा में पिछली राह पर नहीं चलना है। सरपंच बीएसआर पर काम करें तो ईमानदारी से 15 प्रतिशत बचता है। आर्य ने कहा कि 100 खेतों का एक यूनिट में सामुदायिक विकास के भूमि सुधार, कुण्ड एवं मकान निर्माण, तारबंदी आदि काम करवाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई तक साधारण सभा की दूसरी बैठक बुलाकर समस्याओं के समाधान की कोशिश की जाएगी। जनता को बहुत उम्मीदें बीकानेर में जिला प्रमुख और प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ग्र्रामीण क्षेत्रों में नई चेतना का संचार हुआ है। अब जनता को जिला परिषद एवं पंचायत समिति से बहुत उम्मीदें हैं। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि अब कडी से कडी जुडी है, तो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। ढाणी का दिल्ली से सीधा जुडाव जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी ने कहा कि कडी से कडी जुडने से प्रत्येक गांव-ढाणी की दिल्ली तक सम्पर्क हो गया है। उन्होंने कहा कि हर गांव में पीने का पानी, बिजली, चिकित्सा एवं शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा नैतिक दायित्व है। ग्र्रामीणों को नरेगा में रोजगार मिले। जल संरक्षण का महत्व समझें। शिक्षा का स्तर सुधारें। इन्होंने रखी समस्याएं साधारण सभा की बैठक में बेलासर सरपंच नरेन्द्र सिंह, नौरंगदेसर सरपंच चम्पा लाल गेदर, केसरदेसर जाटान सरपंच काना राम, शेरेरा सरपंच श्रीमती दाखी देवी , जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र मूंड, राधा देवी, भवानी सिंह, किसन लाल सोनी, अशोक कुमार, मुरलीधर, गोरधन राम, जफर मोहम्मद शाह आदि ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। ये अधिकारी शामिल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बलवंत सिंह विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी मदन लाल सियाग, सहायक कलक्टर ए.एच. गौरी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह जाखड, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता सी.पी. कडवासरा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुएनरेगा की छवि सुधारेंगे 14 अप्रैल 2010, Source- Rajasthanpatrika