**Tuesdya_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHANमहानरेगा का समय बदला | |
अजमेर। चिलचिलाती धूप और कई जगह श्रमिकों की मांग आने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्य का समय बदल दिया है। अब नरेगा के काम सुबह 6 से दोपहर दो बजे तक ही चलेंगे। जिला कलक्टर राजेश यादव ने बताया कि समय बदलने के आदेश जारी कर दिए गए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. पंडत ने समय बदलने का प्रस्ताव जिला कलक्टर को भिजवाया था। मालूम हो कि गर्मी को देखते हुए महानरेगा का कार्य समय बदलने की मांग उठ रही थी |