**Sunday_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHAN*Day-31 (NREGA NEW's)NREGA JOB, NREGA RAJASTHAN, NREGA INDIA
नाबालिग भी नरेगा श्रमिक!
जोधपुर। .............................................की मिली भगत से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (महानरेगा) के जॉब कार्ड में फर्जीवाडा कर न केवल एक परिवार को श्रमिक बना दिया गया वरन् डाकघर में उसके नाम से खाता खोल पूरे एक सौ दिन की मजदूरी भी उठा ली गई। जबकि हकीकत में उस परिवार ने काम ही नहीं किया। जिले की बालेसर पंचायत समिति के गोदेलाई गांव का यह मामला उजागर होने पर अब दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।
गोदेलाई के विश्नाराम, उसकी पत्नी व पुत्र के नाम जॉब कार्ड जारी किए गए। विश्नाराम के परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस परिवार को एक सौ दिन का रोजगार देना भी कागजों में बता दिया गया। इसके लिए बाकायदा पोस्ट ऑफिस में खाता खोलाकर मजदूरी का भुगतान उठाया गया। विश्नाराम ने परिवार के साथ जिला प्रशासन के समक्ष पेश होकर इस फर्जीवाडे का खुलासा किया। उसका कहना था कि उसके नाबालिग पुत्र को भी महानरेगा श्रमिक दर्शा कर भुगतान उठाया गया।
यह बात दीगर है कि विश्नाराम ने यह खुलासा गत दिसम्बर में ही कर दिया था, इसके बावजूद इतने दिन तक इस मामले को दबाए रखा गया। अब बात आला अधिकारियों तक पहुंची तो इस फर्जीवाडे की जांच की गई।
अब होगी कार्रवाई
महानरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वय आरसी गुप्ता ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कुछ दिन पहले ही एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। सम्बन्धित पंचायत से दस्तावेज आदि जुटाकर अगले कुछ दिनों में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जाएगा।