++उप्र में नरेगा का बुरा हाल: राहुल
Posted On at by NREGA RAJASTHANअंबेडकर नगर.लखनऊ । कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मायावती के गढ़ में अपना असर दिखाने में कामयाब रही है। बुधवार को तमाम विवादों व रोकटोक, कुंभी का शाही स्नान के साथ 45 डिग्री तापमान के बीच पार्टी ने एक सफल रैली की है। रैली में जुटी उत्साहित भीड़ नारे लगा रही थी राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। बुधवार को बसपा ने भी कांग्रेस के मुकाबले डा.अंबेडकर जयंती और महिला आरक्षण में दलित महिलाओं के कोटे की मांग को लेकर प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया था।
रैली को संबोधित करने के पहले राहुल ने मंच पर रखी डा.अंबेडकर व महात्मा गांधी की तस्वीरों को फूल चढ़ाये। अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रदेश में सत्तारूढ़ मायावती के नेतृत्व की बसपा सरकार पर सधे हुऐ हमले किये। उन्होने मायावती सरकार को नाकाबिल-नाकारा सरकार साबित करने की कोशिश की। राहुल ने कहा कि केन्द्र से जो भी पैसा भेजा जाता वो लखनऊ तो पहुंचता है लेकिन अंबेडकर नगर नहीं पहुंचता।
जोरदार भीड़ और उसके उत्साहजनक तेवर से गदगद राहुल ने प्रदेश सरकर पर आरोप जड़ा तो समाधान का रास्ता भी बताया। रैली में युवाओं की मौजूदगी से वे बेहद खुश नजर आये।मायावती सरकार पर एक के बाद दूसरा हमला करते हुए उन्होने कहा दुनिया में सबसे बड़ी रोजगार योजना मनरेगा शुरू की इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों-दलितों को होता है लेकिन उप्र में इसका नामोनिशान नहीं है। जॉब कार्ड बने हैं लेकिन प्रधानों के पास पड़े हुए हैं। जब हम प्रदेश की बसपा सरकार से कहते हैं कि ये रोजगार योजना दलितों-गरीबों के लिए अच्छा कार्यक्रम है तो सरकार कहती है कि इस योजना से किसी को कुछ फायदा नहीं होता।
राहुल यहीं नही रूके उन्होने कहा जब हम कहते हैं शिक्षा का अधिकार दिलवाएंगे, सभी बच्चों को स्कूल भेजेंगे, अंग्रेजी सिखाएंगे तो मायावती सरकार कहती है शिक्षा की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य की जरूरत नहीं है। विकास की जरूरत नहीं है और उसके बाद कहते हैं कि सरकार गरीबों की है। राहुल ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है कि यदि सरकार गरीबों की है तो हमारे प्रदेश से लोग मुंबई-दिल्ली क्यों जा रहे हैं? क्यों बुंदेलखंड खाली पड़ा हुआ है? उन्होने कहा बुंदेलखंड में हमने करोड़ों रुपये दिए, पैकेज दिया लेकिन जो भी पैसा भेजा जाता है वो लखनऊ तो पहुंचता है लेकिन अंबेडकर नगर नहीं पहुंचता।
राहुल ने कहा पिछले 20-25 सालों में यूपी में धर्म की, जाति की राजनीति खूब चली लेकिन अब यहां नई प्रकार की राजनीति करनी है। वो होगी युवाओं की राजनीति, भविष्य की राजनीति। उसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि हम यूपी के गरीबों को गरीबी से कैसे निकालें। बेरोजगारों को बेरोजगारी से कैसे निकालें। राजनीति को इस सवाल का जवाब देना है। आने वाले समय में ये जवाब निकालना है और राजनीति इसी सवाल से होगी।
अंबेडकरनगर में कांग्रेस की सफलता के खास मायने है, जिले में विधानसभा की पांच सीटों लोकसभा, विधान परिषद व जिला पंचायत हर जगह बसपा का कब्जा है। मायावती मंत्रिमंडल में जिले से तीन मंत्री है। जिले में कांग्रेस लंबे समय से कमजोर हालत में रही है। कांग्रेस को जिले में राजनीति रूप से बेहद कमजोर पार्टी माना जाता रहा है।
जिले की राजनीतिक सच्चई से रूबरू राहुल ने कहा कि मैं जब दिल्ली से आकर दलितों से, गरीबों से मिलता हूं तो विपक्ष के नेता कहते हैं कि राहुल गांधी गांव में क्यों जा रहा है। अपने सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा राहुल गरीबों के घर इसलिए जाता है क्योंकि वो सोचता है कि हिंदुस्तान की शक्ति गरीबों-पिछड़ों के घर में है। देश का भविष्य गांवों में, गरीबों के हाथ में है।