**Thursday_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHANप्रिय साथियों,
मुझे यह जानकर और देखकर अति प्रसन्नता हो रही है कि जिस प्रकार सरकार नरेगा कर्मियों के भविष्य और उनकी मेहनत के साथ खिलवाड करने की जुगत में लगी हुई है वही नरेगा कार्मिको की एकता पूरजोर विरोध के साथ सरकार की नीतियों का दमन करने के लिये आतुरू हो उठी है। जहां तक देखने में आया है नरेगा कार्मिको के बीच अपनी मांगो को लेकर जिस प्रकार सभी कर्मियों ने जिलेवार बढते हुये अपनी एकता का परिचय दिया है वहीं यही एकता अपनी मांग रूपी सुगबुगाहट से भरा आन्दोलनात्मक धुआं अब एक विकराल आग का रूप लेती नजर आ रही है । भाईयों मुझे यह जानकर बडा गर्व महसूस हो रहा है कि आज सम्पूर्ण राजस्थान में नरेगा कार्मिक एकता के स्वरूप में आ चुके है जिससे हम अवश्य अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाकर उस पर सफलता अर्जित करेगें। साथियों मैं आपको एक बार फिर बताना चाहूंगा कि सरकार बार बार नये नये नियम व आदेश निकालकर नरेगा कार्मिको की एकता को खण्डित करना चाहती है वह हर जिले में कोई ना कोई आये दिन नये आदेश भेजती रहती है जिससे नरेगा कार्मिको को भ्रमित कर उनका ध्यान हडताल या किसी मांगो से हटा सके। आज हर जिले में नरेगा कार्मिक अपनी मांगो पर जिस तरिके से अडा हुआ है वही एकता एक दिन ऐसा रंग दिखलायेगी की सरकार को भी मानना पडेगा की जिस प्रकार नरेगा का कभी भी संन्धि विच्छेद नही किया जा सकता है या उसी प्रकार नरेगा में कार्य करने वाले कार्मिको को अलग अलग नही किया जा सकता। भाईयों मैं बस एक बात जानता हूं कि 'एक सबके लिये है और सब एक के लिये है' क्यों कि यह बात दिगर है कि जब संघ में एक व्यक्ति के उपर विपदा आती है तो समझो वह विपदा सबके उपर है और सबके उपर विपदा आने का मतलब है कि एक जना सबके लिये तैयार रहे और सब एक जने के लिये तैयार रहे। अत भाईयों में आपको यही बताना चाहता हूं कि हम जितनी जल्दी हमारे आस पास के परिक्षैत्र के नरेगा कार्मिको से अपनी मांगो और लक्ष्यों के बारे में चर्चा करेगें उतनी जल्दी ही हम अपनी मांगो पर सफलता अर्जित कर पायेंगें। क्यों कि जब तक हम अपने ही भाई बंधुओं से सम्पर्क में नही आयेगे तब तक एक दुसरे से जुडकर हम एक नही हो सकते। अत हमे एक दिन और एक ही समय ऐसा चुनना होगा जिस दिन पूरे राजस्थान में नरेगा कार्मिको द्वारा नरेगा कार्यालय को बंद कर सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगो को उन तक पहुंचा सके। यह बात दिगर है कि हर जिले से धरना एवं प्रदर्शन की सूचना एक ही माध्यम से सरकार तक पहुंच सकती है और वह है -मिडीया- क्यों कि जब पूरे राजस्थान में नरेगा कार्य बंद रहेगा और गांवो में जब श्रमिको की हाहाकार मचेगी और तब श्रमिक ही हमारी मांगो को सरकार तक पहुंचाने में हमारा समर्थन करेगी और सरकार को तब मजबूरन हमारी मांगो को मानना पडेगा। क्यों नरेगा योजना एक सरकार की ऐसी योजना है जिसमें वह कार्मिको का शोषण होते तो देख सकती है मगर श्रमिको का नही।
अजमेर जिले से नरेगा संवाददाता
यशवर्धन यादव
मुझे यह जानकर और देखकर अति प्रसन्नता हो रही है कि जिस प्रकार सरकार नरेगा कर्मियों के भविष्य और उनकी मेहनत के साथ खिलवाड करने की जुगत में लगी हुई है वही नरेगा कार्मिको की एकता पूरजोर विरोध के साथ सरकार की नीतियों का दमन करने के लिये आतुरू हो उठी है। जहां तक देखने में आया है नरेगा कार्मिको के बीच अपनी मांगो को लेकर जिस प्रकार सभी कर्मियों ने जिलेवार बढते हुये अपनी एकता का परिचय दिया है वहीं यही एकता अपनी मांग रूपी सुगबुगाहट से भरा आन्दोलनात्मक धुआं अब एक विकराल आग का रूप लेती नजर आ रही है । भाईयों मुझे यह जानकर बडा गर्व महसूस हो रहा है कि आज सम्पूर्ण राजस्थान में नरेगा कार्मिक एकता के स्वरूप में आ चुके है जिससे हम अवश्य अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाकर उस पर सफलता अर्जित करेगें। साथियों मैं आपको एक बार फिर बताना चाहूंगा कि सरकार बार बार नये नये नियम व आदेश निकालकर नरेगा कार्मिको की एकता को खण्डित करना चाहती है वह हर जिले में कोई ना कोई आये दिन नये आदेश भेजती रहती है जिससे नरेगा कार्मिको को भ्रमित कर उनका ध्यान हडताल या किसी मांगो से हटा सके। आज हर जिले में नरेगा कार्मिक अपनी मांगो पर जिस तरिके से अडा हुआ है वही एकता एक दिन ऐसा रंग दिखलायेगी की सरकार को भी मानना पडेगा की जिस प्रकार नरेगा का कभी भी संन्धि विच्छेद नही किया जा सकता है या उसी प्रकार नरेगा में कार्य करने वाले कार्मिको को अलग अलग नही किया जा सकता। भाईयों मैं बस एक बात जानता हूं कि 'एक सबके लिये है और सब एक के लिये है' क्यों कि यह बात दिगर है कि जब संघ में एक व्यक्ति के उपर विपदा आती है तो समझो वह विपदा सबके उपर है और सबके उपर विपदा आने का मतलब है कि एक जना सबके लिये तैयार रहे और सब एक जने के लिये तैयार रहे। अत भाईयों में आपको यही बताना चाहता हूं कि हम जितनी जल्दी हमारे आस पास के परिक्षैत्र के नरेगा कार्मिको से अपनी मांगो और लक्ष्यों के बारे में चर्चा करेगें उतनी जल्दी ही हम अपनी मांगो पर सफलता अर्जित कर पायेंगें। क्यों कि जब तक हम अपने ही भाई बंधुओं से सम्पर्क में नही आयेगे तब तक एक दुसरे से जुडकर हम एक नही हो सकते। अत हमे एक दिन और एक ही समय ऐसा चुनना होगा जिस दिन पूरे राजस्थान में नरेगा कार्मिको द्वारा नरेगा कार्यालय को बंद कर सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगो को उन तक पहुंचा सके। यह बात दिगर है कि हर जिले से धरना एवं प्रदर्शन की सूचना एक ही माध्यम से सरकार तक पहुंच सकती है और वह है -मिडीया- क्यों कि जब पूरे राजस्थान में नरेगा कार्य बंद रहेगा और गांवो में जब श्रमिको की हाहाकार मचेगी और तब श्रमिक ही हमारी मांगो को सरकार तक पहुंचाने में हमारा समर्थन करेगी और सरकार को तब मजबूरन हमारी मांगो को मानना पडेगा। क्यों नरेगा योजना एक सरकार की ऐसी योजना है जिसमें वह कार्मिको का शोषण होते तो देख सकती है मगर श्रमिको का नही।
अजमेर जिले से नरेगा संवाददाता
यशवर्धन यादव
केकडी, जिला अजमेर