नए बीपीएल आवासों के सर्वे की तैयारी
Posted On at by NREGA RAJASTHANउदयपुर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास के तहत चालू वर्ष के 42 हजार 39 आवासों का काम हाथ में लेने के बाद प्रशासन ने अगले वित्तीय वर्ष में दिए जाने वाले आवासों के सर्वे के लिए तैयारी शुरू कर दी है। गुरूवार को गिर्वा और बड़गांव पंचायत समितियों के ग्रामसचिवों, पटवारियों, महानरेगा के कार्मिकों सहित अन्य स्टॉफ की बैठक में जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने कहा कि बीपीएल सूची-2002 में दर्ज लोगों के परिवारों का सर्वे कर इसकी नई सूची तैयार की जाए।
नई सूची में पिछले 9 वर्षो में 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को पेंशन लाभ दिलाने, उनके आवासों की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में शामिल करने के तथ्यों को शामिल किया जाए। यह सर्वे रिपोर्ट पहले से तैयार होने पर अगले वर्ष के लिए बनाई जाने वाली आवासों की कार्ययोजना में काफी मदद मिलेगी और कम समय में स्वीकृतियां जारी करने का रास्ता खुलेगा। कार्मिकों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने भी मार्गदर्शन दिया।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
पेंशन संबंधी पात्र व्यक्तियों का सर्वे, अपना खेत अपना काम योजना, महानरेगा कार्यो पर समूहवार माप, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण, दीवार लेखन, फोटो स्केनिंग, महानरेगा में सामग्री की निविदाएं, उपयोगिता प्रमाण पत्र, एमआईएस फीडिंग, महानरेगा के अलट्र्स, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, विलेज प्लान आदि बिंदुओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए ।
हर पंचायत समिति में लेंगे बैठक
जिला कलक्टर हर पंचायत समिति में उपरोक्त मामलों की बैठक लेंगे। वे 20 अगस्त को सुबह 10 बजे झाड़ोल, दोपहर दो बजे कोटड़ा और शाम चार बजे गोगुंदा पंचायत समिति सभाकक्षों में, 21 अगस्त को सुबह 10 बजे खेरवाड़ा, दोपहर 1 बजे सराड़ा और शाम चार बजे सलूम्बर तथा 23 अगस्त को सुबह 10 बजे मावली और बाद में भीण्डर तथा लसाडिया पंचायत समिति की भीण्डर पंचायत समिति में संयुक्त बैठक लेंगे, जिसमें दोनों पंचायत समितियों के सचिव तथा पटवारी शामिल होंगे।