परदेस में काम, नरेगा में दाम
Posted On at by NREGA RAJASTHANभीलवाड़ा। उन्हें गांव छोड़े बरसों बीत गए। खुशी या गम या छुटि्यों पर ही गांव आते हैं। वे भीलवाड़ा में रहें या सूरत-मुम्बई में परिजनों ने इनके जॉब कार्ड बनवा रखे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में उनके जॉब कार्ड पर नरेगा में मजदूरी धड़ल्ले से उठ रही है।
भीलवाड़ा जिले में हजारों लोग रोजगार की तलाश में जिले के शहरी क्षेत्र या गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में हैं। इन्हें नरेगा में श्रमिक बता मजदूरी उठाने की शिकायतें आम हैं। सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभाएं हों या नरेगा संबंधी जनसुनवाई, ऎसे प्रकरण सामने आते ही जा रहे हैं।
पैसे की 'बंदरबांट'
गांव से बाहर रहने वाले कई लोगों के जॉब कार्ड में मजदूरी दर्शा पैसा उठाने का खेल चल रहा है। सरपंच, मेट और परिजनों की मिलीभगत से श्रमिक की मजदूरी राशि आपस में बांट ली जाती है। अधिकतर मामलों में सम्बन्धित लोग अनभिज्ञ रहते हैं।
सोशियल ऑडिट में खुलासा
भीलवाड़ा में गत वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय के निर्देशन में चले विशेष सामाजिक अंकेक्षण अभियान में बाहर रहने वालों के नाम से जॉब कार्ड बनाकर मजदूरी का भुगतान उठाने का खुलासा हुआ। इसके बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए।
जिम्मेदारी मेट की
गांव का निवासी कोई भी व्यक्ति जॉबकार्ड बनवा सकता है। जॉबकार्ड एवं मस्टररोल में फर्जी प्रविष्टि रोकना मेट की जिम्मेदारी है। किसी शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हैं।
-शोभालाल मूंदड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद
खूब फर्जीवाड़ा
परदेस में रहने वालों से जॉबकार्ड में मजदूरी करा राशि उठाने का फर्जीवाड़ा खूब हो रहा है। इसके बावजूद सरकार ठोस कार्रवाई से कतरा रही।
-कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री
केस-एक
नाम: राधाकिशन
जॉब कार्ड संख्या: 3030547-बी
स्थिति: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कारोबार एवं खेती कार्य में सक्रिय है। कभी-कभार रीछड़ा आते हैं। जॉब कार्ड में राधाकिशन और पत्नी सुन्दरदेवी को एक अप्रेल 2008 से 16 फरवरी 2009 के बीच 85 दिन नरेगा में गेंती-फावड़े चलाना बताया।
केस-दो
नाम: राजेश गुर्जर
जॉब कार्ड संख्या: 3030547-सी
स्थिति: भीलवाड़ा में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। जॉब कार्ड में राजेश एवं उनकी पत्नी महिमा से भी एक अप्रेल 2008 से 16 फरवरी 2009 के मध्य 85 दिन नरेगा में मजदूरी करा भुगतान करा दिया।
Latest news about nrega, nrega comments, nrega news photos, nrega news stills and nrega videos.,Get all the latest news, stories and web pages tagged with NREGA on Zee News,Get Latest NREGA photos, Watch NREGA videos, Pics, Images,,Pictures, Video Clips, NREGA Wallpapers,The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee,Act (MGNREGA) is an Indian job guarantee scheme, National Rural Employment Gurantee Act (NREGA)