मनरेगा के प्रति लापरवाही पड़ेगी महंगी
Posted On at by NREGA RAJASTHANमहात्मा गांधी नरेगा स्कीम को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए जिस भी अधिकारी या कर्मचारी ने ढील दिखाई उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। डीसी केएस पन्नू ने मनरेगा के कामों की समीक्षा करते हुए ढील दिखाने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान संबोधित करते हुए डीसी केएस पन्नू ने बताया कि वर्ष 2009-10 के तहत नरेगा के अधीन खर्च की गई राशि बीडीपीओ को वेबसाइट पर डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने बताया कि जो भी काम नरेगा के तहत चल रहे हैं वह जल्दी पूरे हो जाने चाहिए, अगर कहीं भी कोई खामी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। इस अवसर पर मनरेगा के ओएसडी डा. बलजीत सिंह, सचिव जिला परिषद प्रो. राकेश, एसपी आंगरा, बलदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।