नरेगा के लिए अलग से अभियन्ता
Posted On at by NREGA RAJASTHANnrega, nrega rajasthan, Mahatma Gandhi NREGA,nrega rajasthan recruitment 2010,Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA) भीलवाड़ा। सार्वजनिक निर्माण विभाग की महात्मा गांधी नरेगा के तहत बनने वाली सड़कें व अन्य कार्य की देखभाल के लिए 31 दिसम्बर से विभाग के सर्किल कार्यालय में अलग से खण्ड गठित होगा। इसके लिए अलग से अधिशासी अभियंता की नियुक्ति होगी। यह अभियन्ता जिले में नरेगा के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्यो पर नजर रखेगा। निर्माण कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक पर एक सहायक अभियन्ता भी नियुक्त होगा। नए साल से सार्वजनिक निर्माण विभाग का यह खण्ड विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। nrega, nrega rajasthan, Mahatma Gandhi NREGA,nrega rajasthan recruitment 2010,Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA)