19 नवम्बर 2010 को होगी महासंघ की मीटिंग
Posted On at by NREGA RAJASTHAN19 नवम्बर 2010 को होगी महासंघ की मीटिंग
महासंघ के जिला स्तरीय अध्यक्षों व पदवार अध्यक्षों की मीटिंग 19 नबम्बर 2010 को प्रातः 11.30 बजे से रामनिवास बाग,म्युजियम के पीछे,मेडिकल कॉलेज के पास का गेट, जयपुर, में आयोजित करने का निर्णय प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्रीमान पवन कुमार शर्मा द्वारा श्री अशोक निठारवार प्रदेशाध्यक्ष ग्राम रोजगार सहायक महासंघ,श्री मुकेश बद्रा प्रदेशाध्यक्ष कम्प्युटर ऑपरेटर महासंघ,श्री घनश्याम प्रदेशाध्यक्ष तकनिकी सहायक महासंघ ओर श्री योगेश दादीच प्रदेशाध्यक्ष लेखा सहायक महासंघ से विचार - विमर्श कर निर्णय लिया गया । इस मीटिंग में सभी जिलो के जिला अध्यक्ष व पदवार बनाऐ गये जिला अध्यक्ष हिस्सा लेगें। मीटिंग मे सर्वप्रथम प्रदेस्तरीय कार्यकारणी का गठन किया जावेगा। तथा केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अनुबन्ध पर चार कार्मिको को लगाकर जिस कुटरचित रूप से नरेगा कार्मिको को हटाने की योजना बना रही है,उस पर गहन चिन्तन किया जाना है। इस कारण यह मीटिंग अपने आप में ऐतिहासिक मीटिंग होगी मीटिंग में सरकार के अत्याचारों के विरूद्व एक जुट हो कर स्थायीत्व के एकसुत्री मांग के मुख्य बिन्दु पर गहन विचार विमार होगा तथा एक सटीक योजना बनाई जावेगी। मुख्य रूप से पुरे राजस्थान में एक साथ हडताल रूपी क्रान्ति का आगाज करने के लिए कर्मचारीयों में एक जुटता बनाऐ रखना भी मीटिंग का मुख्य उद्द्देय होगा।
भवदीय
मन्त्रालिक व सहालकार कमेटी
नरेगा महासंघ,राजस्थान
Source-nregakcrisangh.hpage