मोबाइल में महानरेगा का लेखा-जोखा
Posted On at by NREGA RAJASTHANअजमेर। अजमेर में महानरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा के लिए किसी कार्यक्रम अधिकारी या ब्लॉक विकास अधिकारी से जानकारी मंगाने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार कराए गए स्मॉल क्वेरिंग एंड रिपोर्टिग सिस्टम (एसक्यूआरएस) से मोबाइल संदेश के जरिए तुरंत किसी भी पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में महानरेगा कार्यो, नियोजित श्रमिक और भुगतान की ताजा जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। अजमेर इस तरह के सिस्टम से लैस प्रदेश का पहला जिला है।
वर्ष 2008 में अजमेर में महानरेगा लागू होने से लेकर अब तक प्रशासनिक अफसरों को इसके अन्तर्गत संचालित कार्यो की ताजा स्थिति और समीक्षा के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। योजना के अधिशासी अभियन्ता से लेकर कलक्टर तक ताजा जानकारी के लिए कार्यक्रम अधिकारियों पर निर्भर रहते थे। इस समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टर राजेश यादव की पहल पर स्मॉल क्वेरिंग एंड रिपोर्टिग सिस्टम तैयार किया गया है। सिस्टम से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कार्य का मस्टररोल जारी होने से लेकर श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान और एमआईएस एंट्री तक की निगरानी और समीक्षा की जा सकेगी। महानरेगा से जुड़े ग्राम रोजगार सहायक, लेखाकार और ब्लॉक एमआईएस मैनेजर को कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम को ताजा जानकारी संदेश के जरिए देनी होगी। अजमेर पहला जिला है, जहां इस तरह का सिस्टम लागू किया गया है। प्रशासन यहां सिस्टम सफल होने पर राज्य सरकार को सभी जिलों में इसे लागू करने का प्रस्ताव देगा।
ऎसे काम करेगा एसक्यूआरएस
ग्राम रोजगार सहायक मस्टररोल जारी करने पर पहला संदेश और पहले दिन की श्रमिक संख्या का दूसरा संदेश करेंगे।
तीसरा संदेश सातवें दिन की श्रमिक संख्या का किया जाएगा।
काम पूरा होने पर ग्राम रोजगार सहायक कार्य के माप के लिए मस्टररोल कनिष्ठ तकनीकी सहायक को देने के बाद संदेश देंगे।
कनिष्ठ तकनीकी सहायक को मस्टररोल मिलने का संदेश देना होगा।
कार्यों का माप और मजदूरी का निर्धारण होने के बाद जेटीए ग्राम रोजगार सहायक को वापस मस्टररोल देने का संदेश करेंगे।
ग्राम रोजगार सहायक मेजरमेंट के बाद मस्टररोल मिलने और ग्राम पंचायत में जमा कराने के बाद संदेश देकर सूचित करेंगे।
ग्राम पंचायत से मस्टररोल और एमबी पंचायत समिति पहुंचने के बाद पंचायत समिति के लेखाकार को रिकार्ड मिलने की बाबत संदेश देंगे।
लेखाकार मजदूरी निर्धारण की समीक्षा और भुगतान के लिए चैक संबंधित डाक घर या बैंक में जमा कराने के बाद सूचित करेंगे।
श्रमिकों को भुगतान होने के बाद लेखाकार की ओर से मस्टररोल मिलने पर ब्लॉक एमसआईएस मैनेजर संदेश देंगे।
NREGA, MGNREGA NEWS, NREGA NEWS, MGNREGA JOB NEWS, NREGA, MGNREGA
source rjasthanpatrika