++रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाता नरेगा
Posted On at by NREGA RAJASTHANMGNREGA, karmachari sangh rajasthan, nrega employee of india, nrega union of india, nrega karmchari sangh of india, nrega employee of rajasthan, NREGA RAJASTHAN, Nrega union , nrega karmik union, nrega employee union of india, NREGA KARMCHARI SANGH RAJASTHAN INDIA, NREGA EMPLOYEE UNION OF RAJASTHAN INDIA NREGA SANGH OF RAJASTHAN INDIA , NREGA UNION OF RAJASTHAN INDIA
MGNREGA NEWS, NREGA, MGNREGA RAJASTHAN, RAJASTHAN NREGA, INDIA NREGA, MGNREGA INDIA, MGNREGA, NREGA, MGNREGA, NREGA
अमेरिका के कनसास विश्वविद्यालय में सामाजिक कार्य विभाग की प्रोफेसर महाश्वेता बनर्जी ने कहा है कि रूपया दूसरा भगवान है क्योंकि आर्थिक रूप से असंपन्न लोगों के लिए आय के स्रेत अति महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) रोजगार उपलब्ध कराने में अप्रभावी साबित हुई है। अमेरिकी दूतावास द्वारा शुक्रवार को ‘आय और सामथ्र्य संबंधी दृष्टिकोण’ पर आयोजित एक सेमीनार में महाश्वेता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न जिलों में किए गए शोध के आधार पर कहा कि नरेगा कुल मिलाकर अप्रभावी रही है क्योंकि लोगों को 100 दिनों के स्थान पर औसतन 12 दिन काम मिला है। उन्होंने कहा कि जीवन में पैसा काफी अहमियत रखता है। उन्होंने सामथ्र्य की भूमिका विषय पर किए गए अपने शोध के निष्कषरे को भी प्रस्तुत किया। सुश्री बनर्जी ने अपने शोध के आधार पर कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला कार्य भागीदारी अनुपात सबसे कम है और पुरूष जीवकोपार्जन के लिए राय के बाहर को प्राथमिकता देते है।ं
socers - http://www.livehindustan.com