**FriDay_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHANगुजरात में नरेगा धनराशि घपले की जांच शुरू
गांधीनगर. गुजरात में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) की धनराशि के कथित दुरूपयोग के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। इन दिनों केन्द्रीय जांच दल दो दिन के गुजरात दौरे पर है। जांच दल ने उत्तर गुजरात अंचल के साबरकांठा जिले में केन्द्रीय योजना से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन भी की है।
इसमें जॉबकॉर्ड, केशबुक, रोजगार रजिस्टर एवं वाउचर्स की पड़लात की गई । नरेगा के संयुत प्रभारी सचिव अमित शर्मा, उप-नियंत्रक ध्रुवकुमार सिंह एवं सलाहकार निलय रंजन जांच दल में शामिल हैं। जांच दल केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देगा।
उत्तर गुजरात से कांग्रेस सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने फरवरी में आरोप लगाया था कि गुजरात में वन विभाग के बजट के कार्य नरेगा के अंर्तगत करवाए जा रहे हैं। मिस्त्री नरेगा की राष्ट्रीय परिषद में सदस्य भी हैं। हालांकि उस समय गुजरात सरकार ने स्पष्ट किया था कि वन विभाग के कायरे में नरेगा नहीं अपितु नरेगा के कार्यो को वन विभाग से जोड़ा गया है।