**Saturday_NREGA NEW's
Posted On at by NREGA RAJASTHANनरेगा में भरी फर्जी हाजिरी | |
मण्डफिया। भदेसर तहसील क्षेत्र में नरेगा कार्यो के शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गई। इस पद दो मेट ब्लैक लिस्टेट कर दिए गए जबकि ग्राम पंचायत के सहायक सचिव सहित चार अन्य मेटों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। भदेसर तहसील के विकास अघिकारी विरेन्द्र चौरे के निर्देशन में सहायक एवं तकनीकी अभियन्ता मुकेश अत्री, जितेन्द्र दिवाकर, कन्हैयालाल धाकड, रतनलाल शर्मा व राजू की टीम ने विभिन्न नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जा रही नपावली-हापाखेडी ग्रेवल सडक निर्माण में छह हाजरी फर्जी निकली। इस पर दोनों मेटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आकोला-सादलखेडा मार्ग ग्रेवल सडक निर्माण में एक बजे तक हाजरी नहीं भरने पर दो मेट को कारण बताओ नोटिस तथा चुनाखेडा तलाई गहरीकरण में 12 श्रमिकों की हाजरियां फर्जी पाए जाने पर दो मेट ब्लैक लिस्टेट करने के निर्देश दिए गए। वहीं सहायक सचिव हजारी लाल मेघवाल को 11 मई की फर्जी हाजरी का सत्यापन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। |