++श्रम एवं रोजगार विभाग नरेगा कार्मिकों को देगा आरमोल से प्रशिक्षण
Posted On at by NREGA RAJASTHANनरेगा समाचार, नरेगा रोजगार समाचार, नरेगा समाचार राजस्थान, नरेगा कर्मिक यूनियन समाचार जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की प्रभावी एवं पारदर्शिता पूर्ण क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से आरमोल के माध्यम से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। यह जानकारी प्रमुख शासन सचिव श्रम एवं नियोजन मनोहरकांत ने सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि योजना से जु़डे तकनीकी एवं अन्य कार्मिकों को पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव सहित कार्यालय व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, नियमों एवं प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए वृहद् रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। रोजगार मेलों में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आरमोल के माध्यम से ही बेरोजगार युवक युवतियों को योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों में जु़डे प्रमुख विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाए जिससे समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले मुद्दों पर मार्ग दर्शन लेकर ऎसी कार्य विधि अपनायी जाए जिससे उनका समाधान तत्परता से हो सके। साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रम कानूनों की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए नरेगा समाचार, नरेगा रोजगार समाचार, नरेगा समाचार राजस्थान, नरेगा कर्मिक यूनियन समाचार26 अप्रेल , 2010