नरेगा श्रमिकों को कम्प्यूटर शिक्षा दी जाएगी
Posted On at by NREGA RAJASTHANजयपुर, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। भीलवाड़ा जिले के 50 चयनित गांवों में एक हजार नरेगा श्रमिकों को बुनियादी शिक्षा एवं कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन गांवों का चयन पायलट प्रोजेक्ट वाले 101 गांवों में से ही किया जाएगा।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव रोहित कुमार सिंह तथा राजस्थान में नरेगा के निदेशक तन्मय कुमार द्वारा भीलवाड़ा जिले में नरेगा एवं समग्र ग्रामीण विकास के क्षेत्र में चलाये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया गया कि 'प्रथम' मुंबई शिक्षण उपक्रम के माध्यम से चलाये जाने वाले कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 गांवों के समूह पर एक कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र पर दो कोर्डिनेटर नियुक्त होंगे।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव एवं निदेशक नरेगा ने कम्प्यूटर शिक्षा पाठ्यक्रम में नरेगा से जानकारी शामिल करने, कम्प्यूटर कोर्स की मान्यता सुनिश्चित करने तथा अधिकाधिक महिलाओं को इस कोर्स से जोड़ने का सुझाव दिया। 'प्रथम' संस्था के प्रतिनिधि सज्जन सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में आगामी जनवरी माह से यह कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा कोर्स की अवधि 6 माह होगी।
बैठक में नरेगा निदेशक ने बताया कि जिले के पंचायत समिति मुख्यालयों पर भारात निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र खोले जाएंगे। इन सेवा केन्द्रों पर ग्रामीणजनों को नरेगा तथा अन्य विकास कार्यक्रमों की जानकारी सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। सेवा केन्द्रों पर वीडियो काफ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसी तरह जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी राजीव गांधी सेवा केन्द्र खोले जायेंगे जो ग्राम ज्ञान संसाधन केन्द्र के रुप में कार्य करेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।