कनिष्ठ लिपिक भर्ती के फार्मूले पर बनी सहमति
Posted On at by NREGA RAJASTHAN
जयपुर.पंचायतीराज
विभाग में होने वाली कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती को लेकर मुख्य सचिव सीके
मैथ्यू की अध्यक्षता वाली बैठक में 100 प्रतिशत को 70 प्रतिशत मानने के
फार्मूले पर सहमति बन गई है। भर्ती प्रक्रिया एक माह में पूरी होने की
संभावना है। कनिष्ठ लिपिकों के 19,515 पदों की भर्ती के लिए मंत्रिमंडल से
मंजूरी मिल चुकी है। अन्य पदों सहित कुल 25 हजार पदों पर भर्ती प्रस्तावित
है।
मैथ्यू ने बताया कि पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों
के साथ मंगलवार को हुई बैठक में भर्ती की तैयारियों के बारे में फीडबैक
लिया गया। मंत्रिमंडल की मंजूरी के अनुसार नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा
कि 100 प्रतिशत को 70 प्रतिशत मानने का नियम भी इसी आधार पर तय किया
जाएगा।
संविदाकर्मियों को बोनस अंक के बारे में पहले ही तय हो चुका है। सरकार
की ओर से नियम बनाकर आदेश जल्दी जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि
विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया के लिए समय मांगा गया है। इसे एक माह में
ही कर लेने का भरोसा दिलाया गया है।
विधि विभाग ने 100 को 70 प्रतिशत मानने के फार्मूले पर राय देने से
मना करते हुए फाइल लौटा दी थी। इसमें पंचायतीराज विभाग को खुद के स्तर पर
फार्मूले का निर्धारण करने की सलाह दी थी। पंचायतीराज की आयुक्त एवं सचिव
अपर्णा अरोड़ा का कहना है कि उच्च स्तर से अनुमति लेकर फार्मूले का आदेश
जारी किया जाएगा।