सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

संविदा कार्मिकों ने किया यज्ञ

चित्तौड़गढ़। नियमतिकरण व अन्य मांगों के लिए पिछले नौ दिन से आंदोलन कर रहे मनरेगा संविदा कार्मिकों ने गुरूवार को स्थानीय पंचायत समिति परिसर में सद्बुद्घि यज्ञ किया। जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर हुए इस आयोजन में ग्राम रोजगार सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस तकनीक मैनेजर व कम्प्यूटर सहायकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

पंचायत समिति के बाहर मंत्रोच्चार कर आहुतियां दी गई। कार्यक्रम में अनिल गार्डन, मानसिंह मीणा, संदीप स्वर्णकार, गहरीलाल धोबी, किशन चन्द्र जीनगर, राजमल जाट, मथुरा सिंह मीणा, कन्हैयालाल धाकड़, दामोदर लाल गर्ग, सुरेश जायसवाल, सीमा वैष्णव, सोनू शर्मा, डिम्पल सोनी व अंकिता अग्रवाल समेत अनेक कार्मिकों ने भाग लिया।

राशमी. यहां पंचायत समिति के बाहर क्षेत्र के महानरेगा संविदा कर्मियों का धरना गुरूवार को 9 वें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान संविदा कर्मियों की ओर से अपरान्ह में अपनी मांगों के समर्थन में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किशन शर्मा ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार से पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें प्रत्येक कार्मिक की ओर से 15 पोस्टकार्ड लिखे जाकर सरकार से नियमितीकरण की मांग की जाएगी। धरने में सभी कार्मिकों ने हिस्सा लिया।

आकोला. नौ दिन से नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों के लिए पंचायत समिति के बाहर धरना दे रहे नरेगा कार्मिकों ने गुरूवार को सद्बद्धि यज्ञ किया। इधर, नरेगा कार्मिकों के धरने पर जाने से नरेगा श्रमिकों का भुगतान अटकने के साथ अब श्रमिक मजदूरी के लिए भी भटकने के लिए मजबूर है।

गंगरार. मनरेगा संविदा कर्मियो ने सद्बुधि यज्ञ किया। गुरूवार को पंचायत समिति स्थित शिवालय में मनरेगा कर्मियों ने यज्ञ किया। इस अवसर पर प्रधान रूपकंवर राणावत सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बड़ीसादड़ी. नरेगा संविदा कार्मिक संघ ने पंचायत समिति के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान प्रधान शंकरसिंह, मांगुसिंह, महेन्द्रसिंह, आबिद हुसैन, भगवतसिंह आदि मौजूद थे।

भदेसर. नरेगा संविदाकर्मियों ने गुरूवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। आयोजन में उपशाखा अध्यक्ष करणसिंह, रतन शर्मा, राजीव गहलोत, लालसिंह, अनिल राठौड़, जोगेन्द्र भाम्बी, गोपालदास, सोहनलाल रेगर, सुरेशचंद्र कीर, मोहनलाल नाई, ललित सिंह, भंवरलाल, नारायणलाल जाट, युधिष्टिर कुमावत व रामलाल ने आहुतियां दीं।

बेगंू. राजस्थान नरेगा कार्मिक संघ ब्लाक बेगूं के कर्मचारियो ने गुरूवार को सद्बçुद्ध यज्ञ किया। नौ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियो ने यज्ञ में आहुति दी।

कार्मिक संघ का धरना जारी

सिरोहीत्नमहात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। आंदोलन में बैठे नरेगा कार्मिकों ने रणनीति पर विचार करते हुए मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष जताया। इस अवसर पर धरने पर बैठे ब्लॉक उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गोयल एवं नरेगा कार्मिकों ने सरकार को सदबुद्धि देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्मिक संघ के जिला सचिव जूझाराम मेड़तिया ने बताया कि संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन उम्मेद उद्यान जोधपुर में रखा गया है। इसमें जोधपुर संभाग के सभी जिलों से प्रतिनिधि भाग लेंगे।

संविदा नरेगा कार्मिकों की रैली आज

संविदा मनरेगा कार्मिकों की हड़ताल के पांचवे दिन सोमवार को रैली का आयोजन होगा। नरेगा कार्मिक स्थायीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से हड़ताल पर है। संविदा मनरेगा कार्मिक संघ के सह अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। इसके लेकर 23 जनवरी को रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं संविदा कार्मिकों की हड़ताल जारी है। जिलाध्यक्ष कांतिलाल कटारा ने बताया कि रैली के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। रैली के जिला प्रभारी कीर्ति वैष्णव, सह प्रभारी अनिल पंड्या, आसपुर से विनोद रावल, सूर्यप्रकाश चौबीसा, सागवाड़ा से देवीलाल डामोर, राजेश कटारा, सीमलवाड़ा से जीव राम ननोमा, पवन रोत, मोहनलाल रोत, बिछीवाड़ा से पूनमचंद लबाना, कामना चौबीसा, डूंगरपुर से सुरजमल कटारा, निकेश पंड्या, दिलीपसिंह अहाड़ा प्रभारी होंगे। पांचों ब्लाक अध्यक्षा प्रभारियों को सोमवार सुबह 10 बजे नाना भाई पार्क में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। इधर, नरेगा कार्मिकों के आंदोलन को कई संगठनों ने भी समर्थन दिया है। तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में पंकज पंड्या, धनपाल जैन, मोहनपाल सिंह, मुकेश, विपुल जैन, हेमंत जैन, हरीश, शांतिलाल, कैलाश उपाध्याय, विनय चौबीसा आदि उपस्थित थे।

मनरेगा कर्मचारियों का धरना जारी

तारानगर मनरेगा कर्मियों की ओर से पंचायत समिति कार्यालय के सामने दिया जा रहा धरना बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा।

संविदाकर्मियों के पक्ष में ग्रामसेवक संघ के महामंत्री महेंद्र सहारण व सरपंच फोर्म के अध्यक्ष धर्माराम सहारण की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई। बैठक में धरने पर बैठे संविदाकर्मियों का समर्थन कर उनकी मांगों को जायज ठहराया है। इस दौरान धनराज डागर, अनिता धुंआ, मंजू जांगिड़, संपत शर्मा, दुलीचंद, रतन, मोहरसिंह खीचड़, कृष्ण नैण, महेंद्र शर्मा, रामलाल जांगिड़, बिमला, राजेंद्र, चिमनलाल, सुनील ज्याणी, महेंद्र सहारण, जगदीश, अनिल, मनीष शर्मा, करणीसिंह सहित उपस्थित थे। रतनगढ़. राजस्थान महानरेगा कार्मिक संघ की स्थाईकरण व छठे वेतनमान की मांग के समर्थन में बुधवार को तीसरे दिन भी पंचायत समिति के कार्मिकों का अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन व धरना जारी रहा। धरने पर पूर्व सरपंच भंवरलाल पूनियां ने कहा कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि नरेगा कार्मिकों के आंदोलन के चलते श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने में काफी परेशानी हो रही है। यदि संविदा कार्मिकों की मांगों को शीघ्र मानकर सरकार कोई हल नहीं निकालती है, तो यह आंदोलन गंभीर परिणाम देने वाला साबित होगा। कार्मिक संघ के दिलीपकुमार गुर्जर ने कहा कि जहां आंदोलन से पहले रतनगढ़ ब्लाक में लगभग साढ़े तीन हजार श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ था। वहीं सरकार की हठधर्मिता के कारण यह सं या निरंतर घटती जा रही है। पिछले तीन दिनों में लगभग नौ ग्राम पंचायतों के मस्टररोल जारी नहीं हो पाए तथा कार्य पूर्ण रूप से ठप्प है, जिसके लिए सरकार जि मेदार है। ग्राम रोजगार सहायक संपत्तसिंह ने कहा कि पिछले पखवाड़े के श्रमिकों के भुगतान की भी सरकार को कोई चिंता नहीं है।

सरकार को श्रमिकों व कार्मिकों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। धरने पर जिलाध्यक्ष विनोद मंडार, ब्लाक अध्यक्ष प्रभुसिंह, ग्राम रोजगार सहायक संजयकुमार, मदनलाल, लक्ष्मीनारायण, शिशुपाल, नरपतराम, विनोदकुमार, मनफूलराम, मोतीराम, ओमप्रकाश, लेखा सहायक आनंद शर्मा, आशिषकुमार, जेटीए राजेन्द्रकुमार, नंदनसिंह, पवनकुमार सहित कई नरेगा कार्मिक उपस्थित थे।

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information