सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

पंचायती राज विभाग जेईएन,लेखाकारों की भी सीधी भर्ती की तैयारी

पंचायती राज विभाग जेईएन,लेखाकारों की भी सीधी भर्ती की तैयारी 
जयपुर। पंचायती राज विभाग में कनिष्ठ लिपिकों के साथ ही सहायक अभियंता,लेखाकार,कनिष्ठ लेखाकार,प्रोग्रामर,सहायक प्रोग्रामर,सहायक कार्यक्रम अधिकारी जैसे तकनीकी पदों पर भी सीधी भर्ती की तैयारी की जा रही है। चूंकि कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के नए नियमों को सरकार से पहले मंजूरी मिल चुकी है,इसलिए पहले चरण में ये पद भरे जाएंगे और दूसरे चरणों में अन्य पदों पर भर्ती होगी।

कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती जिला परिष्ादों के जरिए होगी और इसके लिए विज्ञप्ति जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। तकनीकी पदों पर संभवत: पहली बार बिना परीक्षा अंकों के आधार पर भर्ती होगी। इसके लिए राज्य स्तर पर मेरिट बनाई जाएगी। इसमें संविदा इंजीनियरों व अन्य कार्मिकों को बोनस अंक मिलेंगे।

पारदर्शिता पर सवाल
पंचायती राज विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सभी भर्तियों में पारदर्शिता बरती जाएगी, लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि इसमें गड़बड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। 1998 में जिला परिष्ादों के जरिए हुई तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रकरण कोर्ट में अटक गया था।


ऎसे भर्ती करना भ्रष्टाचार को खुला निमंत्रण है। जब भर्ती के लिए पारदर्शी प्रक्रिया है तो उससे अलग हटकर भर्ती करने को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।
के.एल.कमल,पूर्व सदस्य, आरपीएससी


सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। भर्ती में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है
सोहनलाल डारा,महामंत्री राजस्थान ग्राम सेवक संघ 
source- patrika.com 

Posted in Labels: | 0 comments

पंचायत भर्ती में कम्प्यूटर कोर्स भी जरूरी

जयपुर। पंचायत राज विभाग में क्लर्क के करीब 20 हजार पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन केवल 12वीं की मार्कशीट के आधार पर ही नहीं होगा। अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर कोर्स (आरएस-सीआईटी) का प्रमाणपत्र भी देना होगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, भर्ती के लिए विज्ञापन एक सप्ताह के भीतर जारी किया जाएगा और अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र ऑनलाइन मांगे जाएंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 रखी गई है।

Posted in Labels: | 0 comments

पंचायतीराज भर्ती: ऊंची डिग्री पर नहीं मिलेंगे बोनस अंक

जयपुर.पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिकों (एलडीसी) के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसमें कलेक्टरों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे पहले पंचायतीराज विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी।
 
सीनियर सेकंडरी की मार्कशीट से मेरिट बनाकर होने वाली भर्ती में धांधली रोकने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया तय की गई है। ये आवेदन ठीक उसी तरह से होंगे, जैसे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में जिलेवार अलग-अलग आवेदन लिए गए थे। इनमें पांच फीसदी पद कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति देकर भरे जाएंगे। 
 
कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट जरूरी 
 
कनिष्ठ लिपिक के लिए आवेदन करने वालों को सीनियर सेकंडरी की मार्क शीट के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा। 
 
यह कंप्यूटर कोर्स केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग से नियंत्रित डीओईएसीसी से संचालित ‘ओ’ या इससे हायर लेवल के कोर्स का सर्टिफिकेट, वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, टाटा प्रिपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सर्टिफिकेट, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशंस में डिप्लोमा, किसी पॉलीटेक्निक कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या राजस्थान नॉलेज कॉपरेरेशन लि. से संचालित वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आरएससीआईटी) का सर्टिफिकेट लगाना होगा।  
 
एक से अधिक जिले भर सकेंगे :  
 
विभिन्न जिलों के लिए होने वाली भर्ती में एक से अधिक जिलों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  
18 से 35 वाले पात्र :  
 
कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती के लिए सीनियर पास अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल तय की जाएगी। आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी जाएगी।  
 
नहीं जुड़ेंगे डिग्रियों के नंबर : 
 
कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती में सीनियर सैकंडरी के अलावा उच्च शिक्षा की डिग्री के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे।  
 
कोई फार्मूला तय नहीं :  
 
विज्ञान, वाणिज्य और कला विषय में सीनियर सैकंडरी पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक ही कतार में रखा जाएगा। इनमें जिसके ज्यादा नंबर होंगे वे ऊपर और जिसके कम होंगे, वे घटते क्रम में नीचे आते जाएंगे। 
 
विषयवार अलग-अलग रखने या उसके लिए कोई फार्मूला बनाने का अभी सरकार का कोई विचार नहीं है। उल्लेखनीय है कि भास्कर की ओर से सीधी भर्ती को लेकर पाठकों से ली गई राय में यह भी तथ्य सामने आया कि विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग में नंबर देने की प्रक्रिया अलग होने से इसके लिए फार्मूला तय किया जाना चाहिए।
Source- Bhaskar.com

Posted in Labels: | 0 comments

MG Nrega News ....Click Here....New UPdate

MG Nrega News ....Click Here....New UPdate

MG Nrega News ....Click Here....New UPdate

MG Nrega News ....Click Here....New UPdate

Posted in Labels: | 0 comments

मार्कशीट देखकर नौकरी देने को मंजूरी

पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिकों के पदों पर सीधी भर्ती और इसमें संविदाकर्मियों को आयु में छूट व बोनस अंक देने का रास्ता खुल गया है। सरकार ने मंत्रिमंडल के सदस्यों से सर्कुलेशन से इसकी मंजूरी करा ली है। इसके लिए मंत्रिमंडलीय आज्ञा भी जारी कर दी गई। उल्लेखनीय है कि पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिक के 19,515 पदों के लिए भर्ती करना प्रस्तावित है। इसके साथ 3275 अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई। भर्ती के लिए विज्ञापन इसी माह के अंत तक जारी होने की संभावना है। सर्कुलेशन से मंजूरी की सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव सी.एम.मीणा ने पुष्टि की। शैक्षणिक योग्यता १२वीं पास रखी गई है। बारहवीं के अंकों के प्रतिशत के आधार पर मैरिट बनाकर भर्ती की जाएगी। संविदा कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर 10 से 30 अंक दिए जाएंगे। 

जल्द बनेंगे नियम
मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद पंचायतीराज विभाग में भर्ती के लिए नियम बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। नियमों में आयु सीमा, एससी, एसटी और महिलाओं के लिए पदों का आरक्षण, आयु सीमा में छूट, संविदा कर्मियों को बोनस अंक और चयन की प्रक्रिया आदि का खुलासा किया जाएगा। माना जा रहा है कि हर जिले में खाली पदों की भर्ती जिला परिषद स्तर पर ही होगी। चयन के लिए जिला स्तरीय कमेटियों को अधिकार देने की संभावना है।

विज्ञापन में आवेदन का खुलासा

भर्ती के जारी होने वाले विज्ञापन में आवेदन के तरीके का खुलासा होगा। माना जा रहा है कि शिक्षक भर्ती की तर्ज पर कनिष्ठ लिपिक और अन्य पदों के ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अलग-अलग जिलों के लिए अलग आवेदन लेने की व्यवस्था की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पंचायत समितियों में कनिष्ठ लिपिकों के 996 और पंचायतों में 18354 पद (हरेक में दो पद) पर भर्ती की जानी है।

Posted in Labels: | 0 comments

मार्कशीट दिखाओ, नौकरी पाओ| पंचायतीराज में प्रस्तावित 22,790 भर्तियों में से कनिष्ठ लिपिकों के 19,515 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी है

मार्कशीट दिखाओ, नौकरी पाओ| पंचायतीराज में प्रस्तावित 22,790 भर्तियों में से कनिष्ठ लिपिकों के 19,515 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी है

Posted in Labels: | 0 comments

पंचायतीराज में 25,406 पदों पर होगी भर्ती

पंचायतीराज में 25,406 पदों पर होगी भर्ती , पंचायतीराज में 25,406 पदों पर होगी भर्ती

पंचायतीराज में 25,406 पदों पर होगी भर्ती
जिला एपीओ जेईएन लेखाकार क.लेखाकार सहा. प्रोग्रामर एलडीसी चतुर्थ श्रेणी कुल
विशेष संवाददाता . जयपुर त्न पंचायतीराज विभाग में लिपिकों सहित छह पदों पर प्रदेशभर में 25,406 भर्ती होना प्रस्तावित है। इससे पहले सरकार ने 23 हजार पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी, अब इसमें पहले से सृजित पदों को शामिल कर दिया गया है। यह भर्ती जिलेवार करने पर विचार किया जा रहा है।
अजमेर 8 75 16 12 8 613 36 768

अलवर 14 109 28 23 14 1048 63 1299

बांसवाड़ा 8 95 14 14 8 678 36 853

बारां 7 49 14 10 7 482 29 598

बाड़मेर 8 127 16 16 8 822 40 1037

भरतपुर 9 84 18 18 9 810 45 993

भीलवाड़ा 11 88 22 18 11 849 65 1064

बीकानेर 6 73 11 10 6 486 27 619

बूंदी 5 42 9 9 5 402 22 494

चित्तौडग़ढ़ 11 65 22 13 11 658 46 826

चूरू 6 83 12 11 6 547 27 692

दौसा 5 52 10 10 5 491 24 597

धौलपुर 4 35 8 7 4 339 19 416

डूंगरपुर 5 73 10 10 5 519 25 647

गंगानगर 8 73 15 17 8 701 39 861

हनुमानगढ़ 7 68 10 15 7 556 30 693

जयपुर 13 118 26 22 13 1075 62 1329

जैसलमेर 3 52 6 6 3 282 15 361

जालौर 8 89 15 13 8 589 35 757

झालावाड़ 6 58 12 24 6 551 30 687

झुंझुनूं 8 96 16 15 8 637 38 818

जोधपुर 10 114 19 19 10 753 45 951

करौली 5 52 10 9 5 451 24 556

कोटा 5 36 10 8 5 352 22 438

नागौर 11 154 22 22 11 1006 52 1278

पाली 10 109 20 15 10 715 45 924

प्रतापगढ़ 5 48 10 6 5 344 21 439

राजसमंद 7 52 14 9 7 464 26 579

सीकर 8 109 16 16 8 720 38 915

सिरोही 5 39 10 7 5 342 21 429

टोंक 6 44 6 11 6 507 28 608

उदयपुर 12 143 21 23 12 1021 54 1286

कुल 249 2547 484 436 249 20,281 1160 25,406 

Posted in Labels: | 0 comments

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information