सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

++महानरेगा में हो रहे चहुंओर महाघोटाले


जोधपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत जोधपुर जिले की हर पंचायत समिति में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। मेट, रोजगार सहायक, सरपंच और सरकारी कर्मचारी लाखों रुपए हड़प रहे हैं। ग्राम पंचायतों मंे निम्न स्तर के कार्य हो रहे हैं। फर्जी नाम से भुगतान उठ रहे हैं। प्रशासन के पास नरेगा कार्यो की शिकायतों का अंबार लगा है।



अब तक हुई जांच में 31 जगह भ्रष्टाचार सामने आया है। हालांकि प्रशासन ने दोषी जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं तथा उनसे सरकारी धन वसूलने की कार्रवाई की है, मगर हर स्तर पर गड़बड़ी रोकना संभव नहीं हो रहा है। पंचायती राज विभाग ने नरेगा में भ्रष्टाचार रोकने तथा गांवों में गुणवत्ता वाले कार्य कराने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अभियंताओं को प्रत्येक गांव में नरेगा कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दे रखे हैं, परंतु सिर्फ शिकायतों के आधार पर जांच और कार्रवाई करने की नीति के कारण गड़बड़ियां नहीं रुक रही है।



मुकदमों की लंबी लिस्ट: नरेगा के कार्य में गुणवत्ता की कमी, मिलावट और फर्जी नाम लिख कर भुगतान उठाने के एक दर्जन मामले पुलिस थानों तक पहुंच गए हैं। हीरादेसर, बुचकला, गुड़ा विश्नोइयां, केलनसर, भीकमकोर, खाबड़ा खुर्द, भवाद, शिकारपुरा-कांकाणी, भोपालगढ़, बाप, जुड़ आदि ग्राम पंचायतों में मेट, रोजगार सहायक और सरपंचों के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकारी राशि के गबन के मुकदमे दर्ज हुए हैं।



जनप्रतिनिधि न कर्मचारी पीछे: केंद्र सरकार से मिल रहे धन को हड़पने में न जनप्रतिनिधि पीछे हैं और न ही सरकारी कर्मचारी। अब तक हुई जांच में 31 जगह गड़बड़ियां पकड़ी गई जहां धन का दुरुपयोग हुआ था। प्रशासनिक जांच में सर्वाधिक दोषी मेट पाए गए जो मस्टर रोल में फर्जी नाम भरने तथा हाजरियों में हेराफेरी करते पकड़े गए।



रोजगार सहायक और शिकारपुरा, बालरवा, जुड़ के सरपंच भी घोटालों में लिप्त रहे। शिकारपुरा में कनिष्ठ तकनीकी सहायक, बालरवा में सिंचाई विभाग के जेईएन, दयाकौर में नरेगा के जेईएन, बालरवा में मंडोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी, बाप पंचायत समिति के नूरे के भुर्ज गांव में वरिष्ठ तकनीकी सहायक आदि को घोटालों के लिए दोषी माना गया है। इन दोषी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों से वसूली की जा रही है।

भास्कर न्यूजmWednesday, Apr 28th, 2010

++ऑनलाइन जन शिकायत निपटारा प्रणाली

  • नरेगा की वेबसाइट पर ऑनलाइन जन शिकायत निपटारा प्रणाली के जरिए आप अपने क्षेत्र में नरेगा से सम्‍बन्धित मुद्दों पर शिकायत दर्ज कराने में लोगों की मदद कर सकते हैं।
  • अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए- http://nrega.nic.in/statepage.asp?check=pgr पर क्लिक करें, अपने राज्‍य का चुनाव करें और शिकायत दर्ज कराने के लिए निर्देशों का पालन करें

++नरेगा के लिए टॉल फ्री सहायता सेवा

  • नई दिल्‍ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेगा के अंतर्गत आने वाले परिवारों और अन्‍य के लिए एक राष्‍ट्रीय हेल्‍पलाइन सेवा शुरू की है जिससे ये लोग कानून के तहत अपने अधिकारों के संरक्षण और कानून के समुचित क्रियान्‍वयन व योजना संबंधी मदद ले सकें।
  • टॉल फ्री हेल्‍पलाइन नबंर है: 1800110707

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information