सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन

टिब्बी. महानरेगा संविदा कार्मिक संघ के स्थानीय सदस्यों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर नियमित करने सहित अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की है। यहां पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत संविदाकर्मियों की ओर से दिए ज्ञापन में एक जनवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 2 जनवरी से आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।

भादरा. महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ भादरा के ब्लॉक अध्यक्ष रण सिंह कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर नरेगा योजना के संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है।

ज्ञापन के अनुसार संविदा कर्मी वर्ष 2006-07 से सक्षम अधिकारियों से पूर्णतया आरक्षण नियमों, आयु- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयनित होकर सेवाएं दे रहे हैं। समय-समय सभी प्रशिक्षण देने के साथ सेवारत है। मांगों पर ध्यान नहीं दिये जाने पर दो जनवरी से अनिश्चितकालीन कलमबंद असहयोग आंदोलन की घोषणा की गई है।

नरेगा खाते से रकम उठाने के मामले में पुलिस को मिली सफलता

नागौर। नागौर जिला परिषद के महानरेगा खाते से जिला कलक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 9 लाख 3 हजार 535 रूपए का गबन करने के मामले में मुंबई व गुजरात गई पुलिस की टीमों को सफलता मिली है। पुलिस ने मुंबई व गुजरात से तीन युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। आरोपियों के पकड़ में आने से मामले का राजफाश होने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस ने देर रात तक इस बारे में अधिकृत जानकारी नहीं दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीयाराम मीणा की ओर से कोतवाली थाने से मुंबई के मितेश के शाह नामक व्यक्ति के खिलाफ चैकों पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि उठाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली थाना प्रभारी जब्बर सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित जांच टीम में उपनिरीक्षक गोपाल भारतीय, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल रसीद, कांनिस्टेबल मेहराम पंवार, प्रेमाराम मूंड, भंवरलाल खेंण, अजीज खोखर, सुनिल विश्रोई को मुंबई व गुजरात में तलाश के लिए भेजा गया।

पुलिस ने जिस आरोपी को मितेश माना वह तो नहीं निकला मगर गबन करने के शक में तीन युवकों को गिरफ्तार कर नागौर लाया गया है। फिलहाल पुलिस तीनो आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन तीनों आरोपियों के साथ ओर भी लोग शामिल हो सकते है। पुलिस ने फिलहाल मीडिया को देर रात तक जानकारी नहीं दी है। पकड़े गए तीनों आरोपी शातीर किस्म के बदमाश व ऐसी वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। देर रात तक पुलिस ने एक युवक को कागजों में लेकर पूछताछ की। शेष दोनों को पूछताछ के लिए थाने में बिठाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दिवेश पुत्र कृष्णकांत जाति उदेशी भाटिया निवासी कांदीवली ईस्ट मुंबई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

फिलहाल पुलिस सारी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर गोपनीय अंदाज में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इस मामले में जिला कलक्टर द्वारा गठित जांच कमेटी ने भी अपने स्तर पर जांच की। जिला कलक्टर के निर्देश पर मामला उजागर होने के दूसरे दिन ही जिला परिषद के केशियर किशनकुमार जोशी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था। जानकारी के अनुसार नागौर जिला परिषद के नरेगा योजना का खाता एसबीबीजे बैंक गांधी चौक नागौर में है। इस खाते में से गत 8 सितम्बर को एक्सप्रेस वल्र्ड मुंबई के खाते में 14 लाख 28 हजार 735 रूपए व 4 अक्टूबर को मुंबई निवासी मितेश के शाह के खाते में 29 लाख 34 हजार 600 रूपए तथा इसी फर्म के खाते में 3 दिसम्बर को 65 लाख 40 हजार 200 रूपए का भुगतान किया गया। इस राशि का भुगतान एक्सप्रेस वल्र्ड को बीकानेर की एसबीबीजे बैंक तथा मितेश के शाह को जयपुर स्थित आईएनजी वैश्य बैंक की ओर से भुगतान किया गया था।

महानरेगा संविदाकर्मी करेंगे आंदोलन

झुंझुनूं। विभिन्न मांगो को संघर्षरत राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ भी अब प्रदेशभर में आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश बराला की अध्यक्षता में रविवार दोपहर शहीद स्मारक पार्क में बैठक हुई। संघ की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बताया कि अपनी मांगों के संबंध में सोमवार को सभी उपखण्ड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

इसके बावजूद शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। जिलाध्यक्ष राकेश बराला ने बताया कि राज्य सरकार पिछले वष्ाü उनकी मांगो पर विचार विमर्श कर शीघ्र समाधान निकालने का वादा किया था, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

महानरेगा कार्मिक पिछले चार वष्ाü से न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानेदय बढ़ाया जाना चाहिए। बैठक में जयसिंह आलडिया, अनिल बजावा, श्रीराम कसैरू, उपेन्द्र कमल, इन्द्राज, अनिल, शशीकांत शर्मा, सुनिता, सीमा मीणा, मंजू, सुमन, सुभाष, सरिता व बलवीर आदि मौजूद थे।

sourc- patrika.com

मनरेगा संविदा कार्मिक संघ का अल्टीमेटम

भास्कर न्यूज त्न सुमेरपुर
महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ सुमेरपुर ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सुमेरपुर को दिया। इसमें चेतावनी दी है कि आगामी एक जनवरी के पूर्व कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो दो जनवरी से संविदा कार्मिक संघ अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन कर कार्यों का बहिष्कार करेंगे। कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जोग सिंह चौहान ने बताया कि संविदा कार्मिक वर्ष 2008-09 से लगातार सेवाएं दे रहे है। कार्मिकों के लंबे अनुभव व योग्यता को देखते हुए इनका नियमितिकरण करना उचित है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि बिना जांच के हटाए गए कार्मिकों को को भी पुन: बहाल किया जाए। इस मामले में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सुमेरपुर को दिया गया।
मारवाड़ जंक्शन । पंचायत समिति में कार्यरत महानरेगा कर्मियों ने सोमवार को राजस्थान कार्मिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड अधिकारी मोहन सिंह राजपुरोहित को दिया। ज्ञापन में संविदाकर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि उनको नियमित किया जाए व पारिश्रमिक छठे वेतनमान के आधार पर गणना कर अंतर राशि का भुगतान किया जाए। अगर इन मांगो पर राज्य सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपते समय किशनसिंह, अनिल, रफीक, माया, चन्दु प्रकाश, योगेन्द्र सिंह, गुलाब, संतोष गुर्जर, निर्मल, मादा राम इत्यादि उपस्थित थे।
देसूरी । ब्लॉक देसूरी के मनरेगा कार्मिकों ने नियमित करने एवं मानदेय समय पर देने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम देसूरी उपखंड अधिकारी श्रीमती सुनीता मीणा को ज्ञापन दिया।
उपखंड अधिकारी ने मनरेगा कार्मिकों की मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मनरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष असलम खां मुगल ने बताया कि मनरेगा कार्मिक पिछले चार वर्षों से योजना को सफल बनाने का कार्य कर रहे हैं। उसके बावजूद सरकार उनके खिलाफ गलत नीतियां अपना रही है। उनको पिछले तीन महिनों से अल्प मानदेय भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि
अगर ऐसी ही स्थितियों बनी रही तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस दौरान मनरेगा तकनीकी सहायक रामपाल गहलोत, चेतन राम एवं रोजगार सहायक सहित कार्मिक उपस्थित थे।

मांगें पूरी नहीं हुईं तो दो जनवरी से नहीं करेंगे काम

Justify Fullमनरेगा संविदा कार्मिकों ने एसडीएम, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़त्न जिले के मनरेगा संविदा कार्मिक संघ की ओर से सोमवार को रावतसर, टिब्बी व भादरा उपखंडों में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कार्मिकों ने इस संबंध में बीडीओ को भी मनरेगा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर एक जनवरी तक उनकी मांगें नहीं मान ली गईं तो वे दो से सभी कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।

रावतसरत्न मनरेगा संविदा कार्मिक संघ ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को भी मनरेगा आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करवाया। दिए गए ज्ञापन में राज्य में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत सभी संविदा कार्मिकों को नियमित करने, अंतर राशि का भुगतान करने व बिना जांच के अब तक हटाए गए कार्मिकों को पुन: बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन में संघ ने चेतावनी दी है कि अगर एक जनवरी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे दो जनवरी से अनिश्चितकालीन कलमबंद व समस्त मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

टिब्बीत्नमनरेगा संविदा कार्मिक संघ की स्थानीय इकाई सदस्यों ने संविदा कर्मचारियों की मांगों के संबंध में सोमवार को उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के अनुसार राज्य में मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई है जिसमें बताया गया है कि वर्तमान में कार्यरत संविदा कार्मिक वर्ष 2006-07 से सेवा दे रहे हैं। इन कर्मचारियों का चयन सक्षम प्राधिकारियों द्वारा पूर्णतया आरक्षण नियमों, आयु, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मैरिट द्वारा किया गया है तथा समय पर प्रशिक्षण, कंप्यूटर ट्रेनिंग भी प्रदान की गई है। कर्मचारियों को 1 अप्रैल 11 से नियमित वेतन श्रृंखला लागू होने तक पारिश्रमिक छठे वेतनमान के आधार पर गणना कर अंतर राशि का भुगतान करवाने, नरेगा स्थाई समिति में ग्राम रोजगार सहायक को सदस्य के रूप में दखल अंदाजी मानना, लेखा सहायक द्वारा कैश बुक व स्टॉक रजिस्टर निरीक्षण को दखल अंदाजी मानना, ई-मस्टररोल के संदर्भ में गलत एमआईएस नंबर व इंटरनेट की धीमी गति के कारण डाटा एंट्री ऑपरेटर व कम्प्यूटर ऑपरेटर मय मशीनों को दोषी मानना, कार्य अनुरूप टास्क देने के बावजूद कनिष्ठ तकनीकी सहायक पर आरोप लगाकर सेवा से पृथक कर देना जो अनुचित है तथा बिना जांच के अब तक हटाये गये कार्मिकों को पुन: बहाल करने की मांग की गई है। चेतावनी दी गई है एक जनवरी तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो राज्य के समस्त संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन कलमबंद व कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

भादरात्नराजस्थान महात्मा गांधी मनरेगा संविदा कार्मिक संघ शाखा के संविदाकर्मियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मनरेगा के तहत कार्यरत समस्त संविदाकर्मियों को नियमित करने, नियमित वेतन श्रृंखला लागू होने तक उन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ देने, संविदाकर्मियों द्वारा सेवा शर्तों के अनुरूप कार्य किए जाने के बाद भी सरपंचों व अधिकारियों द्वारा द्वेषता पूर्वक भावना से कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। चेतावनी देते हुए संविदाकर्मियों ने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information