सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

महासंघ का सन्देश तथा कार्यक्रम
Source-nregakcrisangh
राज्य स्तरीय महासंघ के पदाधिकारियों ने निम्नप्रकार से चार दिवसीय कार्यक्रम सभी जिलो के लिए जारी किया है आपसे निवेदन है की ईसका अनुसरण करे.
1. दिनांक 28.2.2011 सोमवार को सभी ब्लोक नरेगा कार्मिक पंचायत समिति स्तर पर मौजूद सभी अधिकारियों (उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी ) को फूलो की माला या गुलदस्ता सुपुर्द कर अपना विरोध दर्ज करेंगे व प्रत्येक ब्लोक से दस कार्मिको का दल जिले पर जाकर जिला कलक्टर, ए डी ऍम व सी. ई. ओ को फूलो की माला या गुलदस्ता सुपुर्द कर अपना विरोध दर्ज करेंगे हमारी राय है की फूलो की माला या गुलदस्ता सुपुर्द करने का फोटो जरुर लेवे या मीडिया को साथ में लेवे जिससे सरकार तक हमारा गांधी वादी रूप का विरोध चित्रण प्रस्तुत हो.
2. दिनांक 1.3.2011 मंगलवार को सभी कार्मिक अपनी बाजू पर काली पट‍‍‍टी बांधकर (टेंट में ही रहकर) राज्य सरकार के विरुद विरोध दर्ज करेंगे. ग्राम सेवक साथीयों व सरपंच भाईयो से भी निवेदन है की वे भी काली पट‍‍‍टी बांधकर राज्य सरकार के विरुद विरोध दर्ज करें.
3. दिनांक 2.3.2011 बुधवार को सभी कार्मिक राज्य सरकार के लिए सदबुद्वि यज्ञ करेंगे.
4. दिनांक 3.3.2011 गुरूवार को सभी नरेगा कार्मिक राज्य सरकार द्वारा मांगे नही माने जाने के लिए आंदोलन को तेज करने का ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी के मार्फ़त प्रस्तुत करेगे
सभी चार दिवसीय कार्यक्रम का अनुसरण करे आगे के कार्यक्रम राज्य स्तरीय महासंघ के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार भेजे जायेंगे.
राजस्थान के सभी नरेगा कार्मिक हडताल पर, प्रशासन की हवाईयाँ उडी
दिनाक 25-2-2011, राजस्थान के समस्त जिलो के नरेगा कार्मिको ने उत्साह जनक रूप से नरेगा कार्यों को बंद कर धरना- प्रदर्शन व हङताल कर जो एकता, एकजुटता व संगठन भावना का जो परिचय दिया है हम उसके लिए समस्त जिलो के नरेगा कार्मिको का आभार व्यक्त करते है, हमारी ईस एकता व एकजुटता के प्रदर्शन ने मुख्यमंत्री व प्रशासन की हवाईयाँ उङा दी है’ साथीयों हमें बस ईसी तरह से अपनी एकता व एकजुटता का परिचय देते हुए धरना- प्रदर्शन व हङताल को जारी रखना है. सरकार द्वारा जो कर्मचारियों को हटाने की अफवाहें फैलाई जा रही है उस पर ध्यान न देवे यदि किसी जिले के किसी भी कार्मिक या कार्मिको को हटाया भी जाता है तो भी भयभीत या विचलित न हो तथा धरना- प्रदर्शन व हङताल को निरंतर जारी रखते हुए, इसकी तुरंत जानकारी www.nreganews.tk की ईमेल rajasthan.nrega@gmail.com पर मेल करे, हम किसी भी कर्मचारी साथी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, यह हमारा वादा है. बस हम सभी को ईसी तरह से संगठित होकर एकता व एकजुटता का परिचय निरंतर देना है और महासंघ के निर्देशानुसार कार्य करना है, आप अपने जिले के सभी सरपंचो व ग्राम सेवक साथीयों से संपर्क कर दिनाक 1.3.2011 से उन्हें भी धरना स्थल पर आमंत्रित करे.
नरेगा कार्मिक टीम राजस्थान

ग्राम सेवक एव सरपंच भी नरेगा कार्मिको को स्थाई करने व अन्य मांगो के समर्थन में जायेंगे हरताल पर

दिनाक 23.2.2011 की जयपुर महारैली में नरेगा कार्मिको की तादात व उत्साह देखकर अपना पूर्ण समर्थन देने वाले सरपंच महासंघ के प्रदेश संयोजक श्रीमान पहाड सिंह तथा ग्राम सेवक महासंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान मुरारी लाल पारीख व प्रदेश महांमत्री श्रीमान सोहन लाल डारा ने सरकार को दिनाक 28.2.2011 तक का समय देकर कहा की नरेगा कार्मिको को स्थाई करने व अन्य 8 मांगो के समर्थन में सरकार यदि 28.2.2011 तक किसी भी निर्णय पर नहीं पहुचती है तो पुरे प्रदेश में दिनाक 1.3.2011 से सरपंच व ग्राम सेवक भी राज्य व्यापी धरना -प्रदर्शन कर हरताल पर जायेगे. सरपंच महासंघ व ग्राम सेवक महासंघ के समर्थन के बाद नरेगा कार्मिको के स्थायित्व होने की संभावना बिलकुल तय मानी जा रही है. सभी नरेगा कार्मिको में जोश का संचार हो गया है तथा पुरे राजस्थान के नरेगा कार्मिक हरताल पर चले गये है. हम सरपंच महासंघ के प्रदेश संयोजक श्रीमान पहाड सिंह तथा ग्राम सेवक महासंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान मुरारी लाल पारीख व प्रदेश माहमंत्री श्रीमान सोहन लाल डारा का आभार व्यक्त करते है की उन्होंने हमें ईतना बड़ा समर्थन देकर हमारे आन्दोलन को सफल बनाने की एक बहुत बड़ी बाधा को पार करवाया है.


more news visit- www.nreganews.tk. only nrega news

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information