सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

नरेगा कार्मिक हड़ताल पर, कामकाज ठप

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों नरेगा कार्मिको ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्मिकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर गौरव गोयल ने मांग पत्र सौंपा। महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों के हड़ताल पर चले जाने के साथ जिले भर में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत काम काज ठप हो गया। सोमवार को जिला एवं पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नियोजित कार्मिकों ने कामकाज का पूर्ण बहिष्कार किया। नरेगा कार्मिकों के आंदोलन को ग्राम सेवक एवं सरपंच संघ ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा की अगुवाई में सैकड़ो कार्मिक महावीर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप अहिंसा चौराहे होते हुए वापस कलक्ट्रेट पहुंचे। अहिंसा चौराहे पर कार्मिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। रैली में शामिल कार्मिक नारे लगाते हुए चल रहे थे।

कलक्ट्रेट के सामने नरेगा कार्मिकों की सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामसेवक संघ के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी ने आंदोलन में पूरा योगदान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित संविदा कार्मिकों की मांगे जायज है। उन्होंने संविदा कार्मिकों को उनकी मांगे माने जाने तक आंदेालन जारी रखने को कहा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष पवनकुमार शर्मा, रोजगार सहायक संघ के कमलेश कुमार समेत कई प्रतिनिधियों ने नरेगा कार्मिकों को संबोधित करते हुए मांगे नहीं माने जाने तक कामकाज के बहिष्कार की बात कही।

इसके बाद जिला कलक्टर गौरव गोयल को एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नरेगा कार्मिकों को स्थाई करने छठे वेतन आयोग के अनुसार मानदेय दिलाने, वित विभाग के परिपत्र 9 जनवरी 2007 के अनुसार अनुबंध करने, साप्ताहिक अवकाश, अन्य योजनाओं में दिए जाने वाले परिलाभों को दिलाने की मांग की गई है। जिला कलक्टर ने नरेगा कार्मिकों की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इधर सरपंच संघ के संयोजक उगमसिंह राणीगांव ने भी नरेगा कार्मिकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

कामकाज ठप
जिले में ग्रमा पंचायत से जिला स्तर पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मे नियोजित कार्मिकों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज ठप हो गया। हड़ताल की वजह से ई मस्टररोल, कार्य की माप भुगतान समेत कई कार्य प्रभावित हुए।

जयपुर महापड़ाव की तैयारी
मांगे नहीं माने जाने पर मंगलवार को नरेगा कार्मिक जयपुर के लिए रवाना होेंगे। यहां बुधवार को विधानसभा घेराव के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपेंगे।

मांगें माने जाने तक जारी रहेगा नरेगा कार्मिकों का धरना, प्रदर्शन

अखिल राजस्थान नरेगा कार्मिक संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही बेमियादी पेन डाउन हड़ताल के तहत 22 गोदाम सर्कल (जयपुर) पर बुधवार को आयोजित धरना, प्रदर्शन में जिले की सातों पंचायत समितियों एवं संपूर्ण राजस्थान से करीब 10 हजार से अधिक नरेगा कर्मियों ने भाग लिया। इसके बाद सभी महा रैली के रूप में विधान सभा पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

नरेगा संविदा कर्मी संघ जिलाध्यक्ष दरोगा सिंह ने बताया कि नरेगा संविदा कार्मिक संघ को राजस्थान सरपंच महासंघ एवं अखिल राजस्थान ग्रामसेवक महासंघ ने समर्थन देते हुए सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर एक मार्च से हड़ताल में सम्मिलित होने का आह्वान किया। अखिल राजस्थान नरेगा संविदा कार्मिक संघ ने निर्णय लिया कि सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने तक नरेगा कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना, प्रदर्शन जारी रहेगा।

भीम & नरेगा संविदा कर्मियों ने लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी कार्य का बहिष्कार किया तथा पंचायत समिति के बाहर धरना दिया। रोजगार सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक आदि ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में कार्य स्थगित रखा। इस अवसर पर शक्ति सिंह राणावत, गोविंदसिंह चौधरी, ओमप्रकाश, विजयपालसिंह, दीपक गाछा, सुनील सिंह, बिंदू देवी, डाऊसिंह, प्रकाश सिंह, शारदा देवी, गोपालसिंह, आशा चौहान, सईदा, भावना सनाढ्य आदि मौजूद थे।

आमेट & नरेगा संविदा कार्मिकों की गुरुवार को तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही, जिसमें ब्लॉक स्तर के संविदा कार्मिक, ग्राम पंचायत स्तर के कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं रोजगार सहायक सम्मिलित हुए। सचिव घनश्याम सिंह राव के अनुसार ग्राम सेवक संघ जयपुर के निर्णयानुसार जिले के सभी ग्रामसेवकों की ओर से नरेगा संविदा कार्मिकों को समर्थन दिया गया।

नरेगा कर्मियों की समझाइश बैठक आज

रेलमगरा & पंचायत समिति रेलमगरा क्षेत्र के महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही, जिससे नरेगा संबंधी काम ठप रहा। इसको लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने समझाइश बैठक बुलाई है। रेलमगरा विकास अधिकारी भगवतीलाल शर्मा ने बताया कि नरेगा के संविदा कर्मचारियों की मांगों पर समझाइश के लिए शुक्रवार को उपखंड अधिकारी प्यारेलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें हडताल पर चल रहे रोजगार सहायकों एवं कार्यालय कार्मिकों से अनुबन्ध पर वार्ता होगी। विदित रहे कि संविदा कर्मियों का अनुबंध 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

नरेगा कार्मिकों ने विधायक को दिया ज्ञापन

विविध मांगों के संबंध में महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के प्रदेश व्यापी अनिश्चतकालीन सामूहिक अवकाश के 10वें दिन संघ के सदस्यों ने पंस परिसर में धरना जारी रखा तथा विधायक उदयलाल आंजना को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।

संघ के पदाधिकारियों ने विधायक आंजना को दिए ज्ञापन में कनिष्ठ तकनीक सहायकों का मानदेय बढ़ाने, एक वर्ष पूर्ण करने वाले कार्मिकों के मानदेय में दस फीसदी वृद्ध करने, रोजगार सहायकों के पद स्थाई करने, आकस्मिक अवकाश बढ़ाने व नवीन अनुबंध प्रारूप में कार्मिकों के हितों को ध्यान में रखने की मांग की गई। इससे पहले संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आंजना से रूबरू होकर समस्याओं के निराकरण का आग्रह भी किया। इस पर आंजना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर समस्याओं के निदान कराने का आश्वासन दिया। इधर, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेशचंद्र पाटीदार, रामेश्वरलाल मीणा, विनोद जाटव, बिलाल मोहम्मद, मकन लाल धाकड़, ईश्वरराव, पियुष तिवारी, वेदप्रकाश, आशुतोष ङ्क्षसह, गोपाल मीणा, भैरूलाल, अनिल आंजना, जयसिंह राजपुत, युधिष्ठिर शर्मा, अल्ताफ शेख, श्यामलाल, सुरेशचंद्र, परसराम, सुनील कुमार, बंशीलाल लक्ष्मीनारायण शर्मा आदि ने पूरे दिन पंचायत समिति परिसर में धरना दिया। शुक्रवार को नरेगा कार्मिक निम्बाहेड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपेंगे।

कार्य ग्रहण करने वाले कार्मिक फिर से आंदोलन में शामिल


NREGA, MGNREGA

राजस्थान नरेगा संविदा कार्मिक संघ के अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन के दौरान सोमवार को कार्य ग्रहण करने वाले कार्मिक फिर से आंदोलन में शामिल हो गए हैं। जिलाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि कल कुछ कार्मिकों ने आंदोलन से हट कर अपने क्षेत्रों में जाकर कार्यग्रहण कर लिया था।

उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष जसराम मीणा सहित अन्य कार्मिकों के सहयोग से आंदोलन से हटे कार्मिकों से बात कर उन्हें समझाया गया। समझाइश के बाद कार्य ग्रहण करने वाले सभी कार्मिक आज आंदोलन में फिर से शामिल हो गए। इधर, राजस्थान ग्राम सेवक संघ ने नरेगा कार्मिकों के कलमबंद आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। समर्थन देते हुए जिलाध्यक्ष रामप्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा संविदा कार्मिकों की वाजिब मांगों पर जो उदासीनता व हठधर्मिता का जोर अपना रखा है, उसका राजस्थान ग्राम सेवक जिलाशाखा भी विरोध करती है।

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information