सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

सँगठित संघर्ष बनाएगा उज्जवल भविष्य

NREGA,MGNREGA

बीकानेर।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित ने कहा कि संगठित संघर्ष करें तो कोई ताकत जायज मांगों की अनदेखी नहीं कर सकती। नरेगा संविदा ठेका आंगनबाड़ी सहित सभी अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करवाने के लिए महासंघ बुलन्दगी के साथ आवाज उठाएगा।

पुरोहित यहां नरेगा कर्मचारी संघ व महासंघ एकीकृत की संयुक्त सभा को संबोधित कर रहे थे। नरेगा कार्मिकों को स्थायी करने सहित ११ सूत्री मांग पत्र को लागू करने की मांग को लेकर दोनों संगठनों ने पब्लिक पार्क में हुई इस सभा में आंदोलन का बिगुल बजाया। सभा को संबोधित करने वाले कर्मचारी नेताओं में थार संभाग सम्मेलन से जुड़े जयगोपाल जोशी, ओम भादाणी, जेठमल सोलंकी, ताज मोहम्मद पठान, अखेराज मारु, सुरेन्द्र स्वामी शामिल थे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि २६ फरवरी को थार सम्मेलन में नरेगा एवं संविदा कर्मचारियों सहित सभी अस्थायी कर्मचारियों ने अपने संख्याबल को सिद्ध कर दिया तो मांगों को मनवाने एवं उज्जवल भविष्य बनाने में बल मिलेगा।

महासंघ के लक्ष्मण पुरोहित ने कहा कि संवेदनशील एवं पारदर्शी होने का दम भरने वाली सरकार चुनाव घोषणा पत्र में कर्मचारियों से मिए गए वादों को पूरा करे। नरेगा कार्मिकों ने सभा के बाद जिलाध्यक्ष गोपाल जोशी, महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरोहित आदि नेताओं के नेतृत्व में पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ११ सूत्री मांग पत्र सौंपा।

शिवकुमार व्यास के अनुसार कलेक्टर ने सकारात्मक रुख दिखाया एवं अपनी अभिशंसा सीएम तक भिजवाने का आश्वासन दिया। कर्मचारी नेता कमल अनुरागी, कानसिंह, नरेन्द्र आचार्य, राजकुमार व्यास, नारायण सिंह, टिंकेश शर्मा, ज्ञान गोस्वामी, हरदीपसिंह, मक्खन माली आदि ने थार सम्मेलन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों में सम्पर्क किया।

जिलाध्यक्ष शंकर पुरोहित, पुखराज पारीक ने थार सम्मेलन में पूरे सम्भाग से हजारों कर्मचारियों के पहुंचने संबंधी जानकारी दी।

नरेगा संविदाकर्मियों की चेतावनी

NREGA, MGNREGA

दौसा विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट नरेगा संविदा कार्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी। नेहरू गार्डन में सोमवार को जिलेभर से आए नरेगा कार्मियों ने मांगों के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

आठ सूत्रीय मांगों को लामबंद नरेगा संविदा कार्मियों का कहना है कि सरकार की हठधर्मिता नहीं चलेगी। कार्मियों की जायज मांगे हैं। इसके बावजूद सरकार ने गौर नहीं किया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। मुख्य मांगों में संविदा अनुबंध वित्त विभाग के परिपत्र 9 जनवरी-07 के अनुसार ही नवीनीकरण कराया जाए, मानदेय एक नियमित कर्मचारी प्राबेशन ट्रेनी के रूप में तय किया जाए, ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत स्तर का पूरा जांच दिया जाए, मानदेय शब्द के स्थान पर वेतन एवं भत्ते मिले तथा संविदा अनुबंध के अनुसार 10 फीसदी राशि पीएफ में जमा कराई जाए।

अनियमिताओं पर कलेक्टर को ज्ञापन:

नरेगा श्रमिकों की सूची में खवारावजी के लोगों ने अनियमिताओं का आरोप लगाया है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि खवारावजी पंचायत में चार कार्य तलाइयों के चल रहे हैं, जिसमें सभी मस्टरोल में समान नाम है। इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया तथा मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संतोष सैनी, राजाराम, मुकेश, कालूराम, विजय सिंह, रामसिंह, प्रहलाद मीणा, हरकेश, रामरख,कालूराम, हीरा लाल, पुखराज, घमंडी, शिवचरण, महेश सैनी, विजय सिंह आदि थे।

लालसोट& महानरेगा संविदाकर्मी संघ की 8 सूत्री मांगों के समर्थन में नरेगा कार्मिकों ने सोमवार को कलम बंद हड़ताल की तथा जिला मुख्यालय पर आयोजित रैली में भाग लिया, जिससे नरेगा मस्टररोल वितरण का काम प्रभावित रहा।राजेंद्र शर्मा, मंगल सिंह मीणा, रामप्रसाद चक्रधारी, बृजमोहन रैगर ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया। नरेगा में काम करने वाले लोगों की उपेक्षा की जा रही है।

निकाली विरोध रैली, दिया ज्ञापन

NREGA, MGNREGA
चूरू

महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संगठन की ओर से सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को विरोध रैली निकाली गई। रैली के बाद संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को ज्ञापन दिया।विरोध प्रदर्शन के तहत नरेगा कार्मिक संगठन के पदाधिकारियों ने इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली। रैली में शामिल कार्मिकों ने नारेबाजी के जरिए आक्रोश व्यक्त किया। रैली के बाद सीईओ को ज्ञापन देकर सात सूत्री मांगों पर उचित कार्रवाई की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम मूंड ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के क्रम में 22 फरवरी को ब्लाक स्तर पर अनिश्चिकालीन पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। इसी क्रम में 23 फरवरी को जयपुर में विधानसभा के आगे घेराव किया जाएगा।

आरोपी को भेजा जेल :रतनगढ़. थाना पुलिस ने थाने में दर्ज नाबालिग से ज्यादती करने के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। प्रकरण के आरोपी राकेश पुत्र हंसराम खटीक निवासी रतनगढ़ को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नरेगा कर्मचारी

NREGA,MGNREGA
Source: भास्कर न्यूज | Last Updated 01:36(22/02/11)
जैसलमेर & जिले में नरेगा के तहत संविदा पर कार्यरत कर्मचारी सोमवार से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। पूरे दिन संविदा पर लगे कार्मिकों ने नरेगा से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया तथा एसडीएम रमेशचन्द्र अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

महिपालसिंह डांगरी ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित नरेगा कर्मचारी संगठन के मांग पत्र में कार्मिकों को नियमानुसार स्थायी करने, 9 जनवरी 2007 की संविदा सेवा शर्ते लागू कर नियमानुसार पीएफ कटौती करने, ग्राम रोजगार सहायकों के निरस्त किए गए पदों को बहाल करते हुए समस्त संविदा कार्मिकों को स्थायी करने, छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन लाभ देने, नरेगा कार्मिकों द्वारा अपनी मांगों के लिए किए गए कार्य बहिष्कार समय को उनकी अनवरत सेवाओं में रखा जाकर नियमानुसार मानदेय दिया जाए, छह दिवसीय सप्ताह के स्थान पर पांच दिवसीय सप्ताह करने, संविदा कार्मिकों को भी सवैतनिक अवकाश भी स्वीकृत किया जाए, मेडिकल एवं दुर्घटना बीमा की व्यवस्था की जाए, वेतन वृद्धि के समय पूर्व में कार्यरत कार्मिक जिनकों एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है उन्हें कार्यानुभव का लाभ दिया जाए, प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को समय पर मानदेय भुगतान किया जाए।

आज जयपुर होंगे रवाना : नरेगा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी ने बताया 23 फरवरी को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए मंगलवार को जैसलमेर से नरेगा कार्मिकों का दल रवाना होगा।

नरेगा कर्मियों ने रैली के बाद सौंपा ज्ञापन

NREGA, MGNREGA
Source: भास्कर न्यूज | Last Updated 01:09(22/02/11)
नागौर

जिलेभर के नरेगा संविदा कार्मिकों ने सोमवार को राजकीय स्टेडियम में बैठक के बाद रैली के रूप में एडीएम केएम दूडिय़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजकीय स्टेडियम में सुबह आयोजित बैठक में मनरेगा कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष शिवकरण धौलिया सहित अनेक वक्ताओं ने एक स्वर में राज्य सरकार द्वारा कार्मिकों को स्थायी किए जाने की मांग सहित सात सूत्रीय मांगों को नहीं माने जाने तक विरोध जारी रखने का आह्वान किया। धौलिया ने कहा कि हमारा मांगें जायज है। इसके लिए हमें एकजुट होकर रहना होगा। इस दौरान ग्राम रोजगार सहायक संघ जिलाध्यक्ष, रूपाराम मेहरा, रामस्वरूप गोदारा, अनिल स्वामी, ब्लॉक अध्यक्ष दीनाराम चौधरी, बलवीर, बीके शुक्ला सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद जिलेभर से आए नरेगा संविदा कार्मिक रैली के रूप में मानासर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंचायती राज शासन सीएस राजन, नरेगा परियोजना निदेशक रामनिवास मेहता व नरेगा आयुक्त तन्मय कुमार का पुतला जलाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को नरेगा कार्मिकों को नियमानुसार स्थायी किए जाने, छठे वेतन आयोग अनुसार वेतन लाभ दिए जाने, ग्राम रोजगार सहायकों के निरस्त किए गए स्थायी पद बहाल करते हुए सभी संविदा कार्मिकों को स्थायी पदों का सृजन कर वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों को ही स्थायी नियुक्ति देने की मांग की सहित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिलेभर के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों से आए नरेगा कार्मिक मौजूद थे।

23 को जयपुर में रैली

नरेगा संविदा कार्मिकों की बैठक में 23 फरवरी को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली में जिले में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया। नरेगा कार्मिक संघ जिलाध्यक्ष शिवकरण धौलिया ने बताया कि जयपुर में होने वाली रैली में आगे की रणनीति तय की जाएगी और राज्य सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल भी शुरू की जाएगी।

थांवला& पंचायत समिति रियांबड़ी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे नरेगा कर्मचारियों ने डेगाना विधायक अजय सिंह किलक को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला प्रवक्ता दिलीप पाराशर भैरूंदा ने बताया कि राजस्थान के सभी कर्मचारी 14 फरवरी से पेनडाउन हड़ताल पर हैं। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी। सरकार के रवैये को देखते हुए संघ अब जिला स्तर और राज्य स्तर पर आंदोलन करने की रूपरेखा बना रहा है। संघ के रियांबड़ी अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष मिस्साराम सहित अनेक नरेगाकर्मी मौजूद थे।

नरेगा संविदा कर्मियोंं ने प्रदर्शन कर दिया धरना

NREGA
Source: Matrix News | Last Updated 01:01(22/02/11)
बारां

नरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर संविदा कार्मिक सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। इन्होंने तहसील स्तर पर प्रदर्शन करके धरना दिया। बाद में सात सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा।

धरने में लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर एवं जिले के ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक शामिल रहे। सभी कार्मिकों की ओर से राज्य सरकार के आदेश नरेगा कार्मिकों को हटाने की चेतावनी की आलोचना की गई। जिले के नरेगा कार्मिक 23 फरवरी को जयपुर मे बाईस गोदाम से विधानसभा के पश्चिमी गेट तक महारैली निकालेंगे। इसमें जिलेे के जिलाध्यक्ष नवल नागर ने महारैली में शामिल होने के लिए नरेगा कार्मिकों से रैली में भाग लेने की अपील की है।

अंता. नरेगा संविदा कार्मिक संघ के आह्वान पर स्थानीय कार्यालय के संविदा कार्मिकों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। इन्होंने अपनी मांगोंं को लेकर प्रधान संजना मीणा को ज्ञापन सौंपा। प्रधान ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र में उठाने का आश्वासन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप गौड़ व सचिव अविनाश मीणा ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। साथ ही महानरेगा कार्यों का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया गया।

किशनगंज. पंचायत समिति में कार्यरत नरेगा संविदा कार्मिकों ने पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना जारी रखा। संघ के अध्यक्ष अभिषेक गौड़, उपाध्यक्ष ओपी भारती, कोषाध्यक्ष भगवानलाल वैष्णव, सचिव रमेश सहरिया ने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तय की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शाम पांच बजे पंचायत समिति बारां में सातों ब्लॉकों के संविदा कार्मिक एकत्रित होकर २३ फरवरी को जयपुर में होने वाली रैली में भाग लेंगे। धरने में रोजगार सहायक, लेखा सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, एमआईएस मैनेजर, कनिष्ठ तकनीकी, सहायकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

अटरू. पंचायत समिति के नरेगा कर्मचारियों ने सोमवार को ११ सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत समिति में पांचवे दिन भी हड़ताल जारी रखी। संविदा कर्मी तीन वर्ष पूर्ण होने के बावजूद पर्याप्त वेतन नहीं मिलने, वेतन छह प्रतिशत खर्चों के आधार को खत्म किया जाए।

शाहाबाद. महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारियों का पंचायत समिति पर धरना चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। संविदा कर्मियों ने बताया कि सात सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में राजू गुर्जर, यतन जैन, राजेश शर्मा, शाहिद पठान, राकेश, धर्मवीर शर्मा, तुलसीराम, ठाकुरलाल, अमृतलाल सहरिया आदि उपस्थित थे।

छबड़ा. महा नरेगा कर्मचारी संघ अध्यक्ष हरिओम भारद्वाज ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष मानसिंह मीणा, कोषाध्यक्ष संजय नागर आदि मौजूद थे।

नरेगा कार्मिकों का प्रदर्शन

NREGA, MGNREGA
Source: Matrix News | Last Updated 01:25(22/02/11)
पाली

नरेगा में संविदा पर लगे कार्मिकों ने नियमित करने समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को महानरेगा कार्मिक संघ के तत्वावधान में रैली निकालकर सरकार की नीतियों के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया और काली पट्टी बांध कर विरोध जताया तथा सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया। बाद में उन्होंने कलेक्टर नीरज के.पवन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही जिले भर के कार्मिक वाहनों में धरना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे, दोपहर होते होते सैकड़ों की संख्या में कार्मिक धरना स्थल पर पहुच गए। धरने को जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं देती है तब तक नरेगा कार्यों का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। कार्मिकों को विधानसभा का घेराव करने के लिए भी तैयार रहने का आह्वान किया।

इधर नरेगा कार्मिकों की ओर से दिए जा रहे धरने व प्रदर्शन को ग्राम सेवक संघ के प्रदेश महामंत्री सोहन डारा, जिलाध्यक्ष दौलतसिंह अखावत व राजस्थान राज्य एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष रणवीरसिंह चौहान समर्थनदेने की घोषणा की है। धरने के बाद सभी कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट से मानव शृंखला बनाकर रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सूरजपोल व गांधी मूर्ति होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में कई कार्मिक विभिन्न नारे लिखी तख्तियां हाथ लेकर चल रहे थे, कई अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे। धरने को जिलाध्यक्ष चेतन चौहान, पाली ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति मेहता, अब्दुल वहीद, मुकेश सिसोदिया, अभिषेक गुप्ता,गोविंदराम, अयुब खान, असलम खान, हरीश अवस्थी, भरत भाटी, अमित त्रिवेदी, भंवरसिंह, हेंमंतसिंह आदि ने संबोधित कर कार्मिकों को अपने हक के लिए आर पार की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। इस दौरान 23 फरवरी को जयपुर में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान जिले भर में संविदा पर लगे तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर, सहायक लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर विद मशीन, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ग्राम रोजगार सहायक शामिल थे।

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information