सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

धरना प्रदर्शन जारी, आज निकालेंगे रैली

Source: Matrix News | Last Updated 01:44(22/02/11

भास्कर न्यूज& जालोर

ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। संघ ने सरकार से निरस्त पदों को सृजित करने, मानदेय बढ़ाने व नियमित करने की मांग रखी है। इस दौरान संघ ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाने का निर्णय लिया। इस मौके संघ के सदस्य समेत कई जने मौजूद थे।

सांचौर. महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत संविदा पर कार्यरत रोजगार सहायकों का धरना चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर दो फरवरी को राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की उपखंड कार्यालय के समक्ष होली जलाई।

ग्राम रोजगार सहायक संघ एवं संविदा पर कार्यरत कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में नरेगा कार्मिकों को स्थायी करने, निरस्त किए रोजगार सहायकों के पद बहाल करने, छठे वेतन का लाभ देने व संवैतनिक अवकाश देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं राज्य सरकार द्वारा जारी 2 फरवरी के आदेशों की उपखण्ड कार्यालय के आगे होली जलाकर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकश जाणी, सांवलाराम, श्रवण व गणपत सहित बड़ी संख्या में नेरगा संविदा कार्मिक उपस्थित थे।

रोजगार सहायकों का समर्थन

सांचौर. ग्राम सेवक संघ सांचौर व चितलवाना ने नरेगा संविदा कार्मिकों की पेन डाउन हड़तान का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से उन्हें स्थाई करने की मांग की है। संघ के उपशाखा अध्यक्ष बाबुलाल सुथार ने बताया कि पिछले चार दिन से संविदा कार्मिकों के हड़ताल पर रहने से महानरेगा का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे महानरेगा श्रमिकों के नियोजन व भुगतान पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने संविदा कार्मिकों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से संविदा कार्मिकों को स्थाई करने की मांग की। इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता सोनाराम विश्नोई ने महानरेगा संविदा कार्मिकों का धरना स्थल पर समर्थन देनेे की घोषणा करते हुए राज्य सरकार से सकारात्मक कदम उठाने व उन्हें नियमित करने की मांग की है।

रानीवाड़ा. पंचायत समिति परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्राम रोजगार सहायकों ने सोमवार को विधायक रतन देवासी को ज्ञापन दिया। संयुक्त महानरेगा कार्मिक संघ के तत्वावधान में चल रहे इस धरणा प्रदर्शन में छठे दिन भी समस्त रोजगार सहायकों ने नरेगा कार्यांे का बहिष्कार कर धरना जारी रखा। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जवानसिंह ने बताया कि विधायक को ज्ञापन के जरिए कार्मिकों को नियमानुसार स्थाई करने, छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन लाभ देने, स्थाई पद सृजन करने, नया अनुबंध प्रारूप वापस लेने, पांच दिवसीय सप्ताह करने व संवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने समेत कई समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने का निवेदन किया गया है। धरने को राजस्थान ग्रामसेवक संघ एवं सरपंच संघ का भी समर्थन मिल रहा है।

भीनमाल. इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन के दर्जनों कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नरेगा कार्मिकों को नियमानुसार स्थायी करने, छठे वेतन आयोग का लाभ देने, ग्राम रोजगार सहायकों के निरस्त पदों को बहाल करने, संविदा कार्मिकों के स्थायी पदों का सजृन कर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी करने, छह दिवसीय सप्ताह के बजाय पांच दिवसीय सप्ताह का लाभ देने, संवैतनिक अवकाश की सुविधा देने, ९ जनवरी २००७ की सुविधा सेवा शर्तों के अनुसार पीएफ की कटौती करने और मेडिकल व दुर्घटना बीमा का लाभ दिलवाने की मांग की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नरेगा कर्मचारी मौजूद थे।

जसवंतपुरा. नरेगा कार्मिकों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति मुख्यालय पर चौथे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान ग्राम पंचायत में नरेगा सहित अन्य कार्य बाधित हुए। सोमवार को ग्राम रोजगार सहायकों के समर्थन में पंचायत समिति के समस्त तकनीकी सहायक, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर भी सामूहिक अवकाश पर रहे। जिला नरेगा कार्मिक संघ के अध्यक्ष सतनामसिंह ने बताया कि नरेगा कार्मिकों के अवकाश पर रहने से ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र के कार्य बाधित हो रहे हैं। ग्राम रोजगार सहायकों के अवकाश पर रहने से राजीव गांधी सेवा केंद्र पर नरेगा मजूदर की उपस्थिति भी समय पर नहीं हो रही है। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के अवकाश पर रहने से सोमवार को पूरे दिन मस्टरोल जारी नहीं हुए। इधर, नरेगा मजदूरों का भुगतान हुए १५ दिन से भी ज्यादा समय हो गया है। धरने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में नरेगा कार्मिक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर कैलाशदान, गोापालसिंह, भरत प्रजापत, श्यामलसिंह, वसनाराम व अमीर मोहम्मद समेत कई नरेगा कार्मिक उपस्थित थे।



नरेगा आयुक्त का पुतला फूंका

भास्कर न्यूज. सायला

ग्राम रोजगार सहायकों की आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन सोमवार को पंचायत समिति परिसर में जारी रहा। वहीं ग्राम सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड मुख्यालय के आगे नरेगा आयुक्त तन्मय कुमार का पुतला फूंक सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम धीरजमल ढिंडोर को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व पंचायत समिति परिसर में ग्राम रोजगार सहायकों के अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन कार्मिकों को संबाोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष महबूब खान ने कहा कि धरने के चौथे दिन तक भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है और लोकतंत्र में अपनी आठ सूत्री जायज मांगों के साथ शांतिपूर्वक धरने पर बैठक ग्राम रोजगार सहायकों के आंदोलन को दबाने की रणनीति बनाते हुए नरेगा आयुक्त तन्मय कुमार ने सहायकों को 7 दिन में काम पर नहीं लौटने पर हटाने की कार्यवाही को लेकर चेतावनी भरा पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी पर कार्य करने और महंगाई व छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन बढ़ाने की मांग करने पर हटाने का फरमान जारी कर लोकतंत्र विरोधी है। इधर, ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष जसवंतसिंह बालावत ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों का धरना वाजिब है। सरकार को इनकी मांगों पर विचार कर मानदेय बढ़ाना चाहिए। साथ उनको काम पर लगाया चाहिए।

आहोर. पंचायत समिति के अधीन ४१ ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत संविदा पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों ने पंचायत के बाहर धरना दिया। मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी आशाराम डूडी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि नरेगा कार्मिकों को नियमानुसार स्थायी करने, ९ जनवरी की संविदा सेवा शर्ते लागू कर नियमानुसार पीएफ कटौती करने, ग्राम रोजगार सहायकों के निरस्त पदों को बहाल करने तथा समस्त कार्मिकों को स्थायी करने, मेडिकल एवं दुर्घटना बीमा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा करने सहित विभिन्न मांगें रखी गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल, पूरण राठौड, गणेशाराम, मांगाराम, दिनेश, अंजना चौधरी, गिरधारी, पप्पाराम, चंपालाल, अंकिता शर्मा, गिरधारी, सरोज सहित रोजगार सहायक एवं अन्य मनरेगा कार्मिक मौजूद थे।

0 comments:

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information