सभी महानरेगा कार्मिकों से अनुरूध है कि वो अपना ईमेल पता निचे दिये गये बॉक्‍स में Subscribe करे जिससे महानरेगा की ताजा खबर आप तक Email से पहुच सकें.......Thanks नोट Active करने के लिए अपने ईमेल उकाउन्‍ट में जाकर Nrega News Subscribe mail link पर किल्‍क करें

Enter your Email Address & recived free new's "Just Enter E-mail"

गांधीवादी तरीके से लड़ाई का ऐलान

भास्कर न्यूज & रामगंजमंडी

नरेगा कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए गांधीवादी तरीके से सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। इसमें बांहों में पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराना तथा सद्बुद्धि यज्ञ शामिल है। नरेगा कर्मियों के समर्थन में ग्रामसेवक भी कूद पड़े हैं।

सोमवार को भी हड़ताली नरेगा कर्मी खैराबाद पंचायत समिति परिसर में धरने पर डटे रहे। मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। नारे लिखी तख्तियां लेकर कर्मचारियों ने रैली निकाली और एसडीएम मानसिंह को फूलों के गुलदस्ते के साथ सद्भावना पत्र देकर सरकार से मांगे पूरी कराने की गुहार की। एक मार्च को सभी कर्मी बाजू में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। सरपंचों और ग्रामसेवकों से भी सहयोग की अपील की गई है। 2 मार्च को सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा। 3 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन दिया जाएगा। नरेगा कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्रकुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में रंगलाल मीणा, सुरेंद्र मराठा, जयंत शर्मा, संजय भार्गव, दिनेश गुर्जर, अलका मेवाड़ा, कविता जैन, प्रदीप जैन, भागीरथ बैरवा आदि लगातार 8वें दिन भी धरने पर डटे रहे।

ग्रामसेवक भी आंदोलन में कूदे: नरेगा संविदा कार्मिकों के समर्थन में ग्रामवेसकों ने भी कलमबंद असहयोग आंदोलन का ऐलान कर दिया है। खैराबाद उपशाखा अध्यक्ष रमेश महावर के अनुसार राजस्थान ग्रामसेवक संघ जयपुर के आह्वान पर संविदा कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया गया है। इनकी मांगों का निराकरण नहीं होने पर एक मार्च से राज्यव्यापी कलमबंद असहयोग आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

ग्रामसेवकों को रिकार्ड जमा करने के दिए निर्देश

विकास अधिकारी अजय आर्य ने एक मार्च से कलमबंद हड़ताल में शामिल होने की चेतावनी देने वाले ग्रामसेवकों को रिकार्ड पंचायत समिति में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। विकास अधिकारी का कहना है कि 3 और 10 मार्च को सोशल ऑडिट होना है। इसके लिए रिकार्ड जरूरी है।

रावतभाटा क्षेत्र के नरेगा कार्मिकों ने गांधीगिरी से 8 सूत्री ज्ञापन दिया

रावतभाटा। पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ के महात्मागांधी नरेगा कार्मिक संघ के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम राजस्थान, महात्मागांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ का आठ सूत्री ज्ञापन एसडीएम भावना राघव को गांधीगिरी से दिया। कार्मिकों ने गांधी टोपी पहनकर गुलाब के फूल भी दिए। कार्मिकों ने उपखंड कार्यालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। ज्ञापन देने वालों में लोकेश आमेटा, नवलकिशोर, ललित वैष्णव, दीपकमीणा, रामकुमार, धर्मेंद्र टेलर, हरीश चौहान, फूलचंद, मनोज कच्छावा, मुकेश धाकड़, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण, शशीकांत आमेटा, महावीर नागर, महेश विजयवर्गीय आदि शामिल थे।

आज काली पट्टी बांधेंगे: नरेगा कार्मिक संघ की और से 18 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को कार्मिक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, तथा बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए यज्ञ करेंगे।



कलम बंद आंदोलन पर ग्र्राम सेवक

सुल्तानपुर. नरेगा कर्मचारियो की हड़ताल को समर्थन देते हुए राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुरारीलाल पारीक, प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार पालीवाल, प्रदेश महामंत्री सोहनलाल डारा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नरेगा कर्मचारियों की मांगों को नहीं माने जाने पर १ मार्च से राज्यव्यापी कलम बंद असहयोग आन्दोलन करने की घोषणा की। राजस्थान ग्राम सेवक संघ के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह गांधी, जिला मंत्री रमेश चन्द्र शर्मा, ने कलेक्टर को आन्दोलित नरेगा कर्मियों के समर्थन में पत्र लिखा व १ मार्च से कलम बंद हड़ताल करने की घोषणा की।

हड़ताल आठवे दिन भी जारी

पंचायत समिति मुख्यालय पर नरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को आठवे दिन धरना दिया। एमआइएस मैनेजर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर व रोजगार सहायकों ने धरना दिया। धरने में अध्यक्ष सैय्यद आरिफ हसन, सचिव पवन खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष संदिप शर्मा, अशोक शर्मा, रामावतार, तेजेन्द्र मीणा, पप्पूलाल, नरेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदीप, हितेष रावल, लालचन्द, हरिश मीणा, जितेन्द्र शर्मा, कृष्ण मुरारी, नवल, रोहीत, सुनिल, धर्मेन्द्र, कुन्जबिहारी गोचर ,सत्यनारायण, उमाश्ंाकर, राजेन्द्र, छीतरराम, मुकेश कुमार, चेतन्य नन्दवाना आदि मौजूद थे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के हाथों में नरेगा

पंचायत समिति मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से महात्मा गंाधी नरेगा कर्मचारी संगठन ब्लॉक सुल्तानपुर के संविदा पर कार्यरत कर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रखी है। जिसके चलते नरेगा कार्यालय का हाल बदहाल है। नरेगा कार्यालय में सभी कार्य ठप हंै। हड़ताल के चलते महानरेगा योजना चतुर्थ कर्मचारियों के भरोसे चल रही है। महानरेगा योजना में मस्टररोल एक्ट के तहत मस्टररोल कम्प्यूटर द्वारा जारी की जाती है। इन दिनो मस्टररोल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो द्वारा हस्तलिखित जारी कर नियमो का उलघंन हो रहा है। नरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन खण्डेलवाल ने बताया कि हस्तलिखित मस्टररोल नरेगा सोफ्टवेयर पर ऑन लाइन नहीं की जा सकती। मजदूरो को भुगतान भी संकट में पड़ सकता है। मजदूरों को भुगतान कम्प्युटर द्वारा मस्टररोल फीडिंग के उपरान्त जारी किया जाता है।नरेगा कर्मियों ने दिया धरना

इटावा. महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन ब्लॉक इटावा की ओर से पंचायत समिति इटावा क्षेत्र के नरेगा योजना के तहत कार्य कर रोजगार सहायकों एवं नरेगा कर्मियों ने सोमवार को 12 वें दिन प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत कलमबंद हड़ताल कर पंचायत समिति परिसर में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए ग्राम रोजगार सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मुरलीधर मीणा ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा नरेगा कर्मियों की समस्याओं का समाधान नही किया जाएगा आन्दोलन जारी रहेगा। उपाध्यक्ष कैलाश सुमन ने ब्लॉक में नियमित कर्मचारियों से प्रशासन के दवाब में आकर नरेगा का कार्य नही करने का आव्हान किया है। धरने को नरेगा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मनदीप चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश सुमन, ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हेमन्त मीणा, जगदीश गोयल, महावीर सुमन, रामसिंह मीणा, रघुनन्दन गौड़, सीताराम जागा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

ग्रामसेवक संघ ने दिया ज्ञापन: राजस्थान ग्रामसेवक संघ के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह गांधी के नेतृत्व में इटावा क्षेत्र के ग्रामसेवकों ने सोमवार को पंचायत समिति इटावा कार्यालय पर पहुंचकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रकाशचंद रेगर को जिला कलक्टर कोटा के नाम ज्ञापन देकर नरेगा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि समस्याओं का समाधान नही किया गया तो नरेगा कर्मियों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन को समर्थन देते हुए मंगलवार से ग्रामसेवकों द्वारा कलमबंद हडताल की जाएगी।

ग्रामसेवक भी आंदोलन पर

सांगोद. आंदोलित महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों के समर्थन में 1 मार्च से 10 मार्च तक राजस्थान ग्राम सेवक संघ उपशाखा सांगोद ने कलमबंद असहयोग आंदोलन प्रारंभ करने की घोषणा की है। राजस्थान ग्राम सेवक संघ उपशाखा सांगोद के अध्यक्ष भंवरलाल नागर, मंत्री ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि राजस्थान ग्राम सेवक संघ जयपुर द्वारा 24 फरवरी को मुख्यमंत्री एवं पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। 8 सूत्रीय मांग पत्र की मांगों को लेकर संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। राजस्थान ग्राम सेवक संघ उपशाखा सांगोद ने 28 फरवरी तक कोई समझौता नहीं होने की स्थिति में 1 मार्च से सभी ग्राम सेवक कलम बंद हड़ताल करेंगे तथा असहयोगात्मक आंदोलन शुरू करेंगे।

मेट भी मैदान में आए: सांगोद पंचायत समिति के महानरेगा मेट यूनियन ने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना संविदा कर्मियों की हड़ताल पर शुरू करने की घोषणा की है। महानरेगा मेट यूनियन के तहसील अध्यक्ष पुरूषोत्तम सेन ने बताया कि महानरेगा में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए मेटों की समस्याओं की मांग को लेकर 1 मार्च से धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो सौ रुपए प्रति दिवस के हिसाब से वेतन देने, मेटों की नई नियुक्ति रद्ध कर पूर्व के पैनल को प्राथमिकता देने की मांग को ज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महानरेगा मेट यूनियन मस्टररोल का बहिष्कार कर सविंदा कर्मियों के समर्थन पर धरने पर बैठेंगे।

0 comments:

Subscribe Now:-

NREGA, MGNREGA, NREGA NEWS, NREGA, NREGA nrega, nrega rajasthan, nrega india, nrega rajasthan circulars, nrega india circulars, nrega rajasthan recruitment 2010, nregarecruitment, nrega vacancies, nrega rajasthan vacancies, nrega jobs, nrega news, nrega news in hindi, nrega hindi, nrega employees, nrega employees, nrega employment scheme, nrega employees salary, nrega employees association, nrega union rajasthan, nrega karmchari, NREGA labour association, nrega news rajasthan, nrega policy, nrega karmchari sangh, nrega information,mgnrega, mgnrega rajasthan, mgnrega india, mgnrega rajasthan circulars, mgnrega india circulars, mgnrega rajasthan recruitment 2010, mgnrega recruitment, mgnrega vacancies, mgnrega rajasthan vacancies, mgnrega jobs, mgnrega news, mgnrega news in hindi, mgnrega hindi, mgnrega employees, mgnrega employees, mgnrega employment scheme, mgnrega employees salary, mgnrega employees association, mgnrega union rajasthan, mgnrega karmchari, MGNREGA labour association, mgnrega news rajasthan, mgnrega policy, mgnrega karmchari sangh, mgnrega information